जौनपुर। जनपद स्थित शीतला माता धाम में आयोजित देव दीपावली कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जौनपुर पहुंचे महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह और बीजेपी सांसद मनोज तिवारी का जेएमएस ग्रुप के चेयरमैन जितेंद्र यादव ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। कृपाशंकर सिंह तथा मनोज तिवारी ने निर्माण के क्षेत्र में जेएमएस द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। इसके बाद शाम को मनोज तिवारी तथा कृपाशंकर सिंह शीतला धाम मंदिर में पहुंचकर दीप प्रज्वलन के कार्यक्रम में शामिल हुए।