रक्तदान महादान! भारतीय सांस्कृतिक युवा मंच द्वारा २६ युनिट रक्तदान किया गया।
मुंबई । भारतीय सांस्कृतिक युवा मंच ने राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस पर २६ युनिट रक्तदान किया। भारतीय सांस्कृतिक युवा मंच के संस्थापक हेमंत मिश्रा, अध्यक्ष सचिन प्रताप सिंह के साथ अमित सिंह, राहुल सिंह, दीपक राय, अशोक यादव, अजय यादव, मनीष पाल, रियाज, इस्लाम खान सहित युवा़ओं ने उत्साह से रक्तदान किया। रक्तदान कैम्प में रेडक्रॉस के स्टाफ ने सेवायें दीं।
भारतीय सांस्कृतिक युवा मंच का कहना था कि रक्तदान महादान है। हर स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। अस्पतालों और स्वास्थ्य केन्द्रों में रक्त की जरूरतों को पूरा करने के लिए अधिक से अधिक रक्तदान करने की जरूरत है। इसमें भारतीय सांस्कृतिक युवा मंच ने भी अपना योगदान दिया है। उल्लेखनीय है कि भारतीय सांस्कृतिक युवा मंच पिछले कई वर्षों से गणपति और दुर्गापूजा में विसर्जन एवं छठ पूजा सहित कई अन्य कार्यों में नैतिक सेवाएं देती आ रही है।