11.8 C
New York
Thursday, Apr 25, 2024
Star Media News
Breaking News
News

अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन द्वारा 200 छात्रों को एक-एक लाख रुपये की छात्रवृत्ति दी जाएगी।

वलसाड। देश-विदेश के 370 वैश्य (वणिक) समुदायों का प्रतिनिधि संस्था अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन (International vaish Federation ) पूरे वैश्य समाज के उत्थान और विकास के लिए संकल्प के साथ काम कर रहा है। सेवा एवं विकास परियोजना के अंतर्गत प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी आर्थिक रूप से कमजोर लगभग 200 विद्यार्थियों (वैश्य समुदाय से) जिन्होंने प्रशासनिक सेवा की प्राथमिक परीक्षा उत्तीर्ण की है, उन्हें एक एक लाख रुपए की स्कॉलरशिप दिया जायेगा।

अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन वलसाड के अग्रणी विजय गोयल ने जानकारी दी है कि जो छात्र छात्रवृत्ति लेना चाहते हैं, उन्हें 31 नवंबर 2022 तक संगठन की वेबसाइट www.vaishivf.com पर अपना नाम दर्ज कराना आवश्यक है। या अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन गुजरात के अध्यक्ष राजेशभाई भारुका के मोबाइल नंबर (9898149450) पर और महामंत्री राजूभाई खंडेलवाल के मोबाइल नंबर (9825249919) पर तथा विजयभाई गोयल के मोबाइल नंबर (9898043273) पर व वलसाड जिलाध्यक्ष राजेंद्र (राजूभाई) मेहता उमरगांव के मोबाइल नंबर (9375755557) पर संपर्क करने का अनुरोध किया गया है।

Related posts

अमर फाउंडेशन ने किया प्रधान बृजकेसर यादव फौजी का सम्मान। 

cradmin

उल्हासनगर में अखिल मानस प्रचार ट्रस्ट द्वारा भजन संध्या का कार्यक्रम संपन्न। 

cradmin

बदलापुर विधानसभा में मॉडर्न पुस्तकालय का सपना साकार करेंगे विधायक रमेश चंद्र मिश्र

cradmin

Leave a Comment