उमरगांव विधानसभा के सीट पर रमनलाल पाटकर ने भरा पर्चा।
उमरगांव , वलसाड जिले की उमरगांव सीट से निवर्तमान विधायक पूर्व मंत्री ने पांचवी बार अपना पर्चा दाखल किया। पर्चा दाख़ल करने से पहले समर्थको की भारी भीड़ में गाजे बाजे के साथ शक्ति प्रदर्शन करते हुए रमनलाल पाटकर ने संबोधित करते हुए कहा की इस चुनाव में उनकी विजय सुनिश्चित है , उनके तथा केंद्र और राज्य की डबल इंजन की सरकार के कारण मेरे द्वारा इस क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास किया गया है , जिसके कारण मुझे स्थानीय जनता आशीर्वाद के रूप में अपना बहुमूल्य वोट देकर विजय रथ पर फिर से बिठाएगी। 1 लाख से अधिक मतों से विजय होने का दावा पाटकर में किया है।
बता दें कि उमरगांव विधानसभा सीट भी हाई प्रोफाइल सीट मानी जाती रही है , आदिवासी विस्तर से लगे इस क्षेत्र में वारली समाज की बड़ी भूमिका रहती है। पाटकर स्वयं भी इसी समाज से आते हैं ,जिसका लाभ उन्हें चुनाव में लगातार मिलता रहा है। उमरगाम 182″ विधानसभा क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार रमनलाल पाटकर के नामांकन के समय महासचिव उमरगाम तालुका प्रभारी , कमलेशभाई पटेल,
तालुका प्रभारी हितेशभाई पल्दू, प्रभारी पप्पूभाई तिवारी, प्रभारी करशनभाई थिल्वा, प्रभारी मीनाक्षी ताई, तालुका भाजपा अध्यक्ष जिला धोडीपाड़ा, दिलीपभाई भंडारी, संयोजक मुकेशभाई पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष अलकाबेन शाह, तालुका पंचायत अध्यक्ष रमेशभाई , गणेशभाई बारी, सुश्री वाशाबेन रावल, सुश्री जशुमतिबेन दांडेकर, अधिसूचित महामंत्री श्री सुधीरभाई सावलिया समेत पंचायत सदस्य तालुका पंचायत सदस्य, नगर सेवक, सरपंच, पूर्व अध्यक्ष समेत भारी संख्या में समर्थक साथ रहे।