वलसाड। पारडी विधानसभा चुनाव की रणभेरी बजते ही नामांकन का दौर शुरू हो चुका है। गुजरात के हाई प्रोफाइल सीट पारडी में चुनावी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। जहां पहले दिन ही राज्य के वित्त और पेट्रोलियम मंत्री संभाल रहे कनू भाई देसाई ने अपना नामांकन कार्यकर्ताओं के भारी हुजूम और गाजे बाजे के साथ किया। वहीं नामांकन के समय तहसीलदार कार्यालय में करीब 20 से अधिक लोग उपस्थित थे।
जबकि आज नामांकन के दूसरे दिन कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी भी नामांकन दाखिल करने पहुंचे। लेकिन मामलातदार (तहसीलदार ) कार्यालय द्वारा आचार संहिता के कारण अंदर केवल 5 ही लोगों को प्रवेश करने की अनुमति दी गई। जिसको लेकर कांग्रेस और आप के प्रत्याशियों ने भारी नाराजगी जताई और साथ ही कार्यालय के लोगों के खिलाफ कार्यकर्ताओं ने अपना गुस्सा उतारा।
कांग्रेस प्रत्याशी जयश्री बेन पटेल , और आप के प्रत्याशी केतल भाई पटेल ने भारी नाराजगी व्यक्त किया और मामलात दार कार्यालय पर भेदभाव का आरोप लगाया है।
प्रत्याशी के अनुसार बीजेपी के कनुभाई देसाई के नामांकन के समय 20 से अधिक लोग उपस्थित थे , उस समय कार्यालय को चुनाव आयोग की आचार संहिता याद नही आई , आज गैर बीजेपी प्रत्याशियों के नामांकन के लिए केवल 5 लोगों को प्रवेश देना आचार संहिता के कारण जो की दुर्भाग्यपूर्ण है , साथ इसकी लिखित शिकायत चुनाव आयोग में करने को कहा।साथ ही वर्तमान सरकार की नीतियों पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि कहीं न कहीं प्रशासन चुनाव में भी सत्ता पक्ष का साथ दे रहा है। वहीं जनता चुनाव में जवाब देगी।