कृष्ण कुमार मिश्र
वापी। वलसाड पुलिस द्वारा वलसाड जिले के वापी तहसील के सभी विस्तारों में पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च का आयोजन किया गया। गौरतलब है वापी शहर में चुनावी माहौल में लोगों को असहजता महसूस न हो और कानून का भी पालन हो ।आचार संहिता लागू होने के कारण कई तरह की पाबंदियां संविधान के अनुरूप लागू हो जाती हैं। आम आदमी को भी असहजता महसूस होती है ।
ऐसे में पुलिस तथा नौकरशाही पर जिम्मेदारी बढ़ जाती है। जिसके तहत लोगों में भी चुनावी प्रक्रिया संपन्न हो सरकार गठन होने तक जागरूकता बनी रहे और पुलिस को भी लोगों का सहयोग मिलता रहे इसी उद्देश्य से फ्लैग मार्च का आयोजन किया गया। साथ ही इस क्षेत्र में निष्पक्ष, स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के उद्देश्य से इस फ्लैग मार्च का आयोजन किया गया।
वलसाड जिले के एसपी पुलिस अधीक्षक राजदीप सिंह झाला वापी संभाग एवं सीआईएसएफ दस्ते 9 पीआई . के मार्गदर्शन में लगभग 150 सीआईएसएफ और 12 पीएसआई और 4 डीएसपी सहित पुलिस कर्मियों ने लगभग 30 वाहनों के साथ वापी में फ्लैग मार्च किया।वापी संभाग के डीएसपी कार्यालय से फ्लैग मार्च चार रास्ता गुंजन , चार रास्ता वापी , वापी रेलवे पुल से दाभेल चेक पोस्ट तक गया और वापस जाते समय रेलवे या पुल पर गुंजन अंबा माता सर्कल, राता, छीरी में पैदल मार्च और फ्लैग मार्च किया गया और जीआईडीसी के कई क्षेत्रों में पुलिस विभाग द्वारा फ्लैग मार्च किया गया।