-1.8 C
New York
Saturday, Jan 25, 2025
Star Media News
Breaking News
News

वलसाड पुलिस ने कसी कमर, अब शराब तस्करों की अब खैर नहीं। 

वापी/ वलसाड। सर्वविदित है की किसी भी राज्य में आम चुनाव की घोषणा के साथ ही शराब की तस्करी और मांग बढ़ जाती है । गुजरात में शराब बंदी कानून लागू है ,फिर भी तस्कर अपनी कारनामों से बाज नही आते। चुनावी प्रक्रिया संपन्न होने तक राज्य में किसी भी तरह की अपराधिक गतिविधियों पर पूरी तरह शिकंजा कसने के लिए वलसाड पुलिस ने कमर कस ली है।

इसी क्रम में जिला पुलिस ने अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए सघन जांच अभियान चलाया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार चुनाव आयोग के निर्देशानुसार सिटी एसपी राजदीपसिंह झाला के आदेश से वलसाड जिला पुलिस लगातार अंतरराज्यीयों को जोड़ने वाली मुख्य सड़कों पर चेकपोस्ट तैयार कर सघन जांच कर रही है। पिछले 8 दिनों में वलसाड जिला पुलिस की अलग-अलग टीमों ने 17 में से 15 अलग-अलग वाहनों और 2 घरों में छापा मार कर 37,819 बोतल शराब जब्त की जिसका औसतन मूल्य लगभग 54 लाख रुपए है। वलसाड जिला पुलिस द्वारा अब तक किए गए ऑपरेशन में कुल 24 आरोपियों को शराब के साथ गिरफ्तार किया है. जबकि 21 सहयोगी आरोपियों के बारे में पूछताछ कर जांच कर रही है।

Related posts

नवसारी जिले के प्रभारी मंत्री कनुभाई देसाई की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक संपन्न,Review meeting concluded under the chairmanship of Minister in-charge of Navsari district Kanubhai Desai

starmedia news

नाबालिक लड़की से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी गिरफ्तार, The accused arrested for molesting a minor girl

starmedia news

धरमपुर जिला विज्ञान केंद्र के इनोवेशन हब में अस्थमा दिवस मनाया गया

starmedia news

Leave a Comment