वापी/ वलसाड। सर्वविदित है की किसी भी राज्य में आम चुनाव की घोषणा के साथ ही शराब की तस्करी और मांग बढ़ जाती है । गुजरात में शराब बंदी कानून लागू है ,फिर भी तस्कर अपनी कारनामों से बाज नही आते। चुनावी प्रक्रिया संपन्न होने तक राज्य में किसी भी तरह की अपराधिक गतिविधियों पर पूरी तरह शिकंजा कसने के लिए वलसाड पुलिस ने कमर कस ली है।
इसी क्रम में जिला पुलिस ने अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए सघन जांच अभियान चलाया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चुनाव आयोग के निर्देशानुसार सिटी एसपी राजदीपसिंह झाला के आदेश से वलसाड जिला पुलिस लगातार अंतरराज्यीयों को जोड़ने वाली मुख्य सड़कों पर चेकपोस्ट तैयार कर सघन जांच कर रही है। पिछले 8 दिनों में वलसाड जिला पुलिस की अलग-अलग टीमों ने 17 में से 15 अलग-अलग वाहनों और 2 घरों में छापा मार कर 37,819 बोतल शराब जब्त की जिसका औसतन मूल्य लगभग 54 लाख रुपए है। वलसाड जिला पुलिस द्वारा अब तक किए गए ऑपरेशन में कुल 24 आरोपियों को शराब के साथ गिरफ्तार किया है. जबकि 21 सहयोगी आरोपियों के बारे में पूछताछ कर जांच कर रही है।