15.8 C
New York
Wednesday, Mar 22, 2023
Star Media News
Breaking News
Newsगुजरात

वलसाड के जायंट्स ग्रुप द्वारा जानी-मानी स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. योगिनी रोलेकर के वक्तव्य का आयोजन किया। 

छात्राओं को सेनेटरी नैपकिन व जागरुकता पुस्तक वितरित किया गया।
स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो,
वलसाड । वलसाड के जायंट्स ग्रुप द्वारा बेटियों को ध्यान में रखते हुए जानी-मानी स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. योगिनी रोलेकर के भाषण का आयोजन विद्यालक्ष्मी कन्या विद्यालय, कंजन रणछोड़ में किया गया। इस संस्थान में धरमपुर और कपराडा तालुका के आंतरिक क्षेत्रों में अपने परिवार से दूर पढ़ने वाली लगभग 60 बेटियों की समस्याओं का समाधान किया गया। भाषण में डॉ. योगिनी रोलेकर ने मासिक धर्म में आने वाली समस्याओं और ‘गुड टच एंड बैड टच’ पर विस्तार से चर्चा की। उन्हें हाइजीनिक मामलों की सही जानकारी दी गई। भाषण के अंत में पूछताछ के माध्यम से छात्राओं ने छोटी-छोटी समस्याओं, मिथकों को सुलझाया और चिकित्सा विज्ञान की सही समझ हासिल की।
कार्यक्रम में बालिकाओं को सेनेटरी नैपकिन्स तथा जागरूकता के लिए पुस्तक का वितरण किया गया। इसके अलावा वलसाड जा. तस्नीम कापड़िया द्वारा करीब 90 किलो गेहूं दिया गया। इस अवसर पर अजीतभाई पटेल छात्रावास संगठन के प्रबंधक तथा जायंट्स समूह की अध्यक्षा डॉ. आशा गोहिल द्वारा आयोजित भाषण में जे. हार्दिक पटेल, जा.जगदीश अहीर, जा. अर्चना चौहान मौजूद रहीं।

Related posts

 वाघवण के हनुमान मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन 2 अप्रैल को 

starmedia news

मां विश्वंभरी धाम चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा राबड़ा गांव की बेसहारा एवं विधवा बहनों को खाद्यान्न किट का वितरण किया गया।

cradmin

वीआईए में उठने बैठने वाला एक कारोबारी दहेज को लेकर बहू को कर रहा है प्रताड़ित

starmedia news

Leave a Comment