मुंबई। महाराष्ट्र के कैबिनेट तथा पालक मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने एच पूर्व विभाग में स्थित प्रभात कॉलोनी मनपा शाला में आयोजित जनता दरबार में उन प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित किया, जो महानगरपालिका से पढ़कर नाम रोशन कर रहे हैं। श्री लोढ़ा द्वारा सम्मानित किए गए बच्चों में बीएमसी उर्दू स्कूल में पढ़ने के बाद एमबीबीएस प्रथम वर्ष कर रही कुमारी सबा शेख का समावेश रहा।
खेर नगर अंग्रेजी माध्यम स्कूल के विद्यार्थी आशीष कनौजिया ने अपने हाथ से बनाई हुई पालक मंत्री की तस्वीर उन्हें भेंट की। इसके पहले पालक मंत्री के पहुंचने पर बच्चों ने लेझीम व बैंड पथक के माध्यम से जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम में प्रशासकीय अधिकारी छाया साल्वे (अधीक्षक /शहर), विभाग निरीक्षक अशफाक शाह प्रभारी विभाग निरीक्षक सुनीता बालशंकर विशेष रूप से उपस्थित रहे। पालक मंत्री ने एच पूर्व, विभाग के गुणवंत विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया।