15.2 C
New York
Sunday, Jun 4, 2023
Star Media News
Breaking News
News

सुंदरम सेन्ट्रल स्कूल में जादू का सुंदर प्रदर्शन देख बच्चे हुए मग्न। 

स्टार मीडिया न्यूज पालघर। सुंदरम सेन्ट्रल स्कूल पालघर में जादू और संगीत का आयोजन किया गया भारत के प्रख्यात जादूगर भारतेंदु ने छात्रों को तनाव से दूर मनोरंजन की नई दुनियां में ले जाकर आनंद के गोते लगवाए । सही मायने में बच्चो के चहरे की खुशी बताती है की वो कितने तनाव मुक्त हैं मानो सारा झंझट और तनाव से दूर हो चुके हैं।वैसे भी संसार के सभी मनोरंजन विधाओं में जादू का स्थान सर्वोच्च है।

स्कूल के प्रिंसिपल डॉ सुनील यादव जी ने बताया जादू जैसी उत्कृष्ट मनोरंजन विधा आज के समय में विलुप्त होती जा रही है वास्तव यह एक उच्चकोटि का मनोरंजन की विधा है मैने भी जादू देखा मुझे भी बहुत आनंदित किया करोना काल के बाद पहली बार विद्यार्थी इतने आनंदित हुए ।

सुंदरम स्कूल के संस्थापक श्री एस. एम. त्रिपाठी जी ने जादूगर भारतेंदु की भूरि भूरि प्रशंशा करते हुए कहा जादू और संगीत की जुगल बंदी को देख सभी स्तब्ध रह गए वास्तव में जादू कला हमारे देश के मनोरंजन के उत्तम साधन माना जाता रहा।

इस कला की परंपरा बढ़ानी चाहिए जिसके लिए जादूगर भारतेंदु से आग्रह किया की इस कला को हमारे विद्यालय के इच्छुक छात्रों को अवश्य सिखाएं। जादूगर भारतेंदु का जादू शो पालघर जिला में पहला शो सुंदरम स्कूल में हुआ । छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए इस तरह के कार्यक्रम विद्यालय में होने चाहिए । देश विदेश में बड़े शो कर चुके भारतेंदु के उज्वल भविष्य की कामना करते हुए धन्यवाद किया।

Related posts

मुंबई में खुला डॉ विनोद कुमार का ज्योतिष कार्यालय

starmedia news

वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मिलिंद देसाई को राष्ट्रपति पदक सम्मान। 

cradmin

धरमपुर के लेडी विल्सन म्यूजियम में नि:शुल्क समर कैंप आयोजित किया जाएगा, 25 अप्रैल से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन

starmedia news

Leave a Comment