वलसाड। गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान जब एक दिसंबर को वलसाड जिले की 5 सीटों पर मतदान होने जा रहा है तो वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी क्षिप्रा आग्रे के नेतृत्व में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर जनजागरण किया गया है ताकि लोकतंत्र के इस पर्व पर मतदाता ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान कर सकें। इस संबंध में वलसाड जिला शिक्षा अधिकारी के मार्गदर्शन में विधानसभा चुनाव-2022 के स्वीप कार्यक्रम के तहत दिनांक 15 नवंबर 2022 को बाइक रैली का आयोजन किया गया।
शहर के सीबी हाई स्कूल के मैदान से मामलातदार ने हरी झंडी दिखाकर बाइक रैली की शुरुआत की। इस बाइक रैली में तालुका प्राथमिक शिक्षा अधिकारी, शिक्षा निरीक्षक, बीआरसी समन्वयक, साथ ही प्राथमिक विद्यालय, माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों ने भाग लिया।
यह बाइक रैली वशियर, सेगवी, तीथल होते हुए सर्किट हाउस में संपन्न हुई। जिले के विभिन्न विद्यालयों से करीब 120 शिक्षक भाई-बहनों ने भाग लिया और रैली को सफल बनाया।