15.8 C
New York
Wednesday, Mar 22, 2023
Star Media News
Breaking News
News

हिंदी हाईस्कूल, घाटकोपर में कविता पाठ प्रतियोगिता संपन्न।

मुंबई। विद्या प्रचार समिति , घाटकोपर के पूर्व अध्यक्ष स्मृति शेष पृथ्वीराज सिंह की धर्मपत्नी की स्मृति में हिंदी हाई स्कूल घाटकोपर (प) में गुरुवार , 17 नवंबर को अंतर्विद्यालयीन कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । मुंबई तथा ठाणे के विद्यालयों से विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया । हिंदी विद्या प्रचार समिति के अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र सिंह नें कार्यक्रम की अध्यक्षता की । मुख्य अतिथि के रूप मे हिंदी हाई स्कूल घाटकोपर के पूर्व प्रधानाचार्य राजदेव सिंह उपस्थित थे। मुंबई और ठाणे के 19 विद्यालयों से कुल 38 विद्यार्थियों ने विभिन्न कवियों की कविता का सस्वर पाठ किया ।

ज्ञानोदय विद्या मंदिर ठाणे के विद्यार्थी सतीश पाठक को प्रथम, हिन्दी हाई स्कूल घाटकोपर की सुहानी सिंह को द्वितीय तथा के जी एस सर्वोदय विद्यालय मलाड की छात्रा पीना सिंह को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुवा । सर्वोतम प्रदर्शन के लिए आड डी यू बी एस हाई स्कूल भांडूप को चल शील्ड प्रदान की गई।

निर्णायक मंडल में आर. जे. कालेज के हिंदी विभाग के प्रोफेसर डॉ .चंद्र प्रकाश सिंह, समाजसेवी शिक्षाविद् चंद्रवीर बंशीधर यादव तथा प्रसिद्ध गजलकार संतोष कुमार सिंह शामिल थे । कार्यक्रम के अंत में संतोष कुमार सिंह ने अपनी गजल की प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य शैलेन्द्र कुमार सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया, उप प्रधानाचार्य राजेन्द्र सिंह ने आभार प्रदर्शन किया तथा पर्यवेक्षक अभय प्रताप सिंह ने सूत्र संचालन किया ।

Related posts

शिवसेना के छठ महापर्व को मिलेगा राधे मां का आशीर्वाद। 

cradmin

नव वर्ष के उपलक्ष में ज्ञान गंगोत्री काव्य मंच से बही कविता की रसधार

cradmin

वरिष्ठ साहित्यकार रामप्यारे रघुवंशी काव्यसृजन रत्नाकर से होंगे सम्मानित

starmedia news

Leave a Comment