कृष्ण कुमार मिश्र
वापी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी यात्रा का आगाज हो चुका है, 19 नवंबर को प्रधानमंत्री का रोड शो वापी में होना है। भारी वाहनों के लिए दमन की मुख्य सड़क पर दो दिनों के लिए पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। दमन के डिप्टी कलेक्टर मोहित मिश्र ने कानून व्यवस्था बनाए रखने और यातायात को नियमित करने के लिए उद्घोषणा जारी की है। नरेंद्र मोदी के आगमन के कारण 18 तारीख को शाम 6 बजे से 20 तारीख को सुबह 6 बजे तक नरेंद्र मोदी के आगमन के कारण प्रतिबंध लगाया गया है। आदेश उल्लंघन करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
दमन होते हुए , वापी में प्रधानमंत्री पारडी विधानसभा के बीजेपी प्रत्याशी कनुभाई देसाई के लिए विशेष रूप से प्रचार करने पहुंचेंगे। बता दें कि वापी महाराष्ट्र से सबसे नजदीक है ,उद्योग नगरी से विख्यात वापी एशिया महाद्वीप में भी प्रसिद्ध है। बीजेपी की वापी और वलसाड इकाई ने रोड शो की तैयारी पूरी कर ली है। पुलिस तथा प्रशासन मुस्तैद है कि किसी भी तरह की कोई अनहोनी न हो। इस बाबत सारे पुख्ता इंतजाम किए गए है। वलसाड एसपी डॉ राजदीप सिंह झाला और वापी के इंचार्ज बी जे सरवैया के नेतृत्व में केंद्रीय बल और राज्य की खुफिया तंत्र पूरी तरह से सक्रिय हैं। बीजेपी नेताओं के अनुसार करीब 1 लाख लोगों का विशाल हुजूम सड़कों के किनारे होगा। गुजरात विधानसभा पर राजनीतिक पंडितों ने अपनी नजर बनाए रखी है।