9.5 C
New York
Sunday, Dec 3, 2023
Star Media News
Breaking News
Election News

 प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए तैयार है वापी, चाक चौबंद रहेगी पूरी व्यवस्था , राष्ट्रीय मीडिया का हुजूम वापी में। 

कृष्ण कुमार मिश्र
 वापी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी यात्रा का आगाज हो चुका है, 19 नवंबर को प्रधानमंत्री का रोड शो वापी में  होना है। भारी वाहनों के लिए दमन की मुख्य सड़क पर दो दिनों के लिए पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। दमन के डिप्टी कलेक्टर मोहित मिश्र ने कानून व्यवस्था बनाए रखने और यातायात को नियमित करने के लिए उद्घोषणा जारी की है। नरेंद्र मोदी के आगमन के कारण 18 तारीख को शाम 6 बजे से 20 तारीख को सुबह 6 बजे तक नरेंद्र मोदी के आगमन के कारण प्रतिबंध लगाया गया है। आदेश उल्लंघन करने वाले के  खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
 दमन होते हुए , वापी में प्रधानमंत्री पारडी विधानसभा के बीजेपी प्रत्याशी कनुभाई देसाई के लिए विशेष रूप से प्रचार करने पहुंचेंगे। बता दें कि वापी महाराष्ट्र से सबसे नजदीक है ,उद्योग नगरी से विख्यात वापी एशिया महाद्वीप में भी प्रसिद्ध है। बीजेपी की वापी और  वलसाड इकाई ने रोड शो की तैयारी पूरी कर ली है। पुलिस तथा प्रशासन मुस्तैद है कि किसी भी तरह की कोई अनहोनी न हो। इस बाबत सारे पुख्ता इंतजाम किए गए है। वलसाड   एसपी डॉ राजदीप सिंह झाला और वापी के इंचार्ज  बी जे सरवैया के नेतृत्व में केंद्रीय बल और राज्य की खुफिया तंत्र पूरी तरह से सक्रिय हैं। बीजेपी नेताओं के अनुसार करीब 1 लाख लोगों का विशाल हुजूम सड़कों के किनारे होगा। गुजरात विधानसभा पर राजनीतिक पंडितों ने अपनी  नजर बनाए रखी है।

Related posts

वलसाड जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित किया गया पत्रकार परिषद।

cradmin

कनुभाई देसाई ने सबसे पहले वलसाड जिले की पारदी विधानसभा सीट से नामांकन पत्र भरा। 

cradmin

वापी में निकाली गई भारत जोड़ो यात्रा, कांग्रेस प्रत्याशी जयश्री बेन पटेल के समर्थन में उमड़ा जनसैलाब। 

cradmin

Leave a Comment