5.6 C
New York
Saturday, Mar 15, 2025
Star Media News
Breaking News
News

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले का जेवर में भव्य स्वागत। 

ग्रेटर नोएडा । केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास अठावले का मथुरा जाते समय ग्रेटर नोएडा स्थित जेवर टोल पर स्थानीय लोगों ने उनका बड़े ही हर्षोल्लास के साथ स्वागत किया । इस मौके पर रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष (जो कि मूल रूप से दयानतपुर गांव , जेवर के निवासी हैं और फिलहाल मुंबई रहते हैं ) किशोर मासूम भी उपस्थित रहे ।बतादें कि किशोर मासूम पार्टी की तरफ से सभी राष्ट्रीय / अंतर्राष्ट्रीय टीवी चैनल्स पर प्रतिनिधित्व करते हैं। लोग उन्हें युवा , डैशिंग , तेजतर्रार और क्रांतिकारी वक्ता के तौर पर पहचानते हैं । उन्हें रामदास आठवले का सबसे करीबी नेता माना जाता है।

किशोर मासूम इस वक्त रामदास आठवले के सबसे बड़े समर्थक के रूप में जाने जाते हैं। वे रामदास आठवले को बहुजन समाज का सबसे बड़ा हितैषी बताते हैं । इस मौके पर किशोर मासूम सहित मुकेश स्नेही, शिवम, नितेश छोकर, हुकुम , विनय अमेरिया,चंचल शर्मा , आचार्य अर्जुन सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

Related posts

अतुल ग्राम पंचायत द्वारा गांव में पानी की नई पाइप लाइन डालने की शुरुआत की गई।

cradmin

भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने आदित्य ठाकरे के गढ़ में किया शंखनाद। 

cradmin

तलाश में CO और कोतवाल भी नदी में कूदे, बुर्का और चप्पल बरामद, CO and Kotwal jump into river in search of woman, burqa and sandal recovered

cradmin

Leave a Comment