Star Media News
Breaking News
Breaking News

प्रधानमंत्री की यात्रा के पहले जीआईडीसी में फैक्ट्री में आगजनी। 

कृष्ण कुमार मिश्र, वापी। वापी जीआइडीसी के अंतर्गत आने वाली केमिकल कंपनी जलाराम केमिकल ट्रेडर्स में दोपहर में तड़के आग लग गई। फायर ब्रिगेड अधिकारियों समेत फायर ब्रिगेड की 8 गाडियां मौके पर पहुंच कर हालत को काबू में ले लिया गया है। हालांकि प्राप्त सूत्रों के हवाले से किसी तरह की जान हानि भी हुई है। आपको बता दें की जलाराम केमिकल ट्रेडर्स इंक बनाती थी। अभी तक पुख्ता सबूत आगजनी के बारे नही मिली है ।

लेकिन प्रारंभिक जांच में अंदेशा है की रेसिन और पिगमेंट के आपसी रिएक्शन से आग लगी । प्रत्यक्षदर्शी मितेश पटेल ने बताया की सुबह करीब 11 बजे आग लगी , धीरे धीरे आग बढ़ती गई , लगभग 45 लाख का नुकसान हुआ है ।आग की लपटों के कारण मोपेड और मोटरसाइकिल को भी नुकसान हुआ साथ ही पड़ोसी कंपनी को भी नुकसान हुआ है। आगे की जांच चल रही है।

Related posts

वलसाड के सरोढ हाइवे पर 17 पशुओं के साथ गिरफ्तार दो आरोपियों की दूसरी बार जमानत याचिका खारिज

starmedia news

शनिवार को वलसाड की पढ़ने वाली जनता को आधुनिक पुस्तकालय का मिलेगा अमूल्य उपहार, वित्त मंत्री कनुभाई देसाई शाम 5 बजे करेंगे शुभारंभ

starmedia news

देश के ओबीसी समाज से माफी मांगे राहुल गांधी –एड रवि व्यास

starmedia news

Leave a Comment