कृष्ण कुमार मिश्र, वापी। वापी जीआइडीसी के अंतर्गत आने वाली केमिकल कंपनी जलाराम केमिकल ट्रेडर्स में दोपहर में तड़के आग लग गई। फायर ब्रिगेड अधिकारियों समेत फायर ब्रिगेड की 8 गाडियां मौके पर पहुंच कर हालत को काबू में ले लिया गया है। हालांकि प्राप्त सूत्रों के हवाले से किसी तरह की जान हानि भी हुई है। आपको बता दें की जलाराम केमिकल ट्रेडर्स इंक बनाती थी। अभी तक पुख्ता सबूत आगजनी के बारे नही मिली है ।
लेकिन प्रारंभिक जांच में अंदेशा है की रेसिन और पिगमेंट के आपसी रिएक्शन से आग लगी । प्रत्यक्षदर्शी मितेश पटेल ने बताया की सुबह करीब 11 बजे आग लगी , धीरे धीरे आग बढ़ती गई , लगभग 45 लाख का नुकसान हुआ है ।आग की लपटों के कारण मोपेड और मोटरसाइकिल को भी नुकसान हुआ साथ ही पड़ोसी कंपनी को भी नुकसान हुआ है। आगे की जांच चल रही है।