दमन। दमन दिव और दादरा नगर हवेली व लक्ष्यदीप प्रशासक प्रफुल भाई पटेल के कुशल नेतृत्व में पुलिस विभाग ने ई फीडबैक सिस्टम को लॉन्च किया।
इस अवसर पर दमन दिव के डीआयजीपी मिलिंद महादेओ दुम्बेरे, दमन एस पी अमित शर्मा, पुलिस हेड क़वार्टर एस पी पीयूष फूलज़ेले, ट्रैफिक विभाग के एस पी अनुज कुमार, डी वाय एस पी रजनीकांत अवधिया, एस डी पी ओ शिद्धार्थ जैन सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति रही। दमन दिव पुलिस की यह ई गवर्नन्स डिवीज़न को दिल्ली व चंडीगढ़ शहर में लागु किया गया है। इस सिस्टम से कोई भी व्यक्ति व फरियादि पुलिस स्टेशन या चौकी पर जाकर बारकोड स्कैन कर प्रश्नों के उत्तर दे कर अपने प्रतिसाद दे सकेंगे।