ठाणे। विश्व को योग की नई राह दिखाने वाले बाबा रामदेव कल नीलकंठ, मानपाडा परिसर में रहने वाले अपने भक्त तथा मधुसूदन ग्रुप के चेयरमैन चंद्रकुमार जाजोडिया के निवास पर पहुंचे, जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर उपस्थित रहने वाले गणमान्य लोगों में सलेमपुर, देवरिया, उत्तर प्रदेश आश्रम के प्रमुख व श्री प्रभु प्रेम मिशन रजि,के संस्थापक गुरु वेद प्रकाश ,स्वामी राधारंग ,चंद्रकुमार जाजोड़िया ,
अंतरराष्ट्रीय अग्रहरि वैश्य समाज के राष्ट्रीय वरिष्ठ अध्यक्ष योगेश अग्रहरि, दयानन्द वैदिक विद्यालय के प्रधानाचार्य रामानुज सिंह,भाजपा मुम्बई झोपड़पट्टी सेल के अध्यक्ष आर,डी, यादव,उल्हासनगर के उद्योगपति संजय कन्हैयालाल गुप्ता, भाजपा उल्हासनगर जिला उपाध्यक्ष दिनेश हरिलाल अग्रहरि,हिमांशू अग्रहरि का समावेश रहा। बाबा रामदेव ने उपस्थित लोगों से योगा तथा अन्य धार्मिक विषयों पर चर्चा की। सभी ने बाबा का आशीर्वाद लिया।