15.8 C
New York
Wednesday, Mar 22, 2023
Star Media News
Breaking News
Election News

वापी में निकाली गई भारत जोड़ो यात्रा, कांग्रेस प्रत्याशी जयश्री बेन पटेल के समर्थन में उमड़ा जनसैलाब। 

कृष्ण कुमार मिश्र,
वापी। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा देश में निकाली गई भारत जोड़ो यात्रा को काफी अच्छा प्रतिसाद जनता द्वारा मिल रहा है। 180 पारडी विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी जय श्री बेन पटेल के चुनाव प्रचार में भारत जोड़ो यात्रा के साथ भव्य रैली निकाली गई। कांग्रेस द्वारा आयोजित रैली में भीड़ को देख कर अब जनता का मिजाज बदला हुआ सा लगने लगा है। दबे ही जुबान में लेकिन लोग कांग्रेस की तरफ झुकने लगे हैं।
 कांग्रेस प्रत्याशी जय श्री बेन पटेल और वापी कांग्रेस अध्यक्ष एवं यात्रा के संयोजक निमेश भाई वशी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि देश में बीजेपी द्वारा फैलाई गई नफरत की राजनीति को राहुल गांधी द्वारा देश में प्रेम की भावना से भारत जोड़ो यात्रा कर के जवाब दे रहे हैं।
180 पारडी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी जय श्री बेन ने कहा कि वापी और पारडी की जनता के बीच में एकात्मकता को बढ़ाने के लिए लोगों के बीच में सकारात्मक संदेश देने और कांग्रेस प्रत्याशी को विजय दिलाने के लिए इस विशाल जन रैली का आयोजन किया गया था।  जनता द्वारा भारी भीड़ इस बात का सबूत है जो कि कांग्रेस की लोकप्रियता और विश्वास दर्शाता है । पार्टी के प्रति कांग्रेस पहले से और मजबूत हुई है। कांग्रेस की जीत का दावा भी किया है और राज्य में कांग्रेस नीत सरकार बनेगी ऐसा विश्वास जताया है।
गौरतलब है कि जयश्री बेन पटेल का सीधा मुकाबला राज्य के वर्तमान कैबिनेट मंत्री वित्त ,ऊर्जा एवं पेट्रोकेमिकल तथा बीजेपी प्रत्याशी कनुभाई देसाई से और आम आदमी पार्टी के केतन पटेल से है। 1985 में जयश्री पटेल की मां सविताबेन पटेल विधायक के रूप में जीती थीं ।  जयश्री पटेल के पिता गमन पटेल ने भी 1971 में लोकसभा चुनाव लड़ा था।
इस प्रकार जयश्री पटेल ने पहले वलसाड तालुका कांग्रेस महिला अध्यक्ष के रूप में कार्य किया, फिर 2001 में तालुका पंचायत सीट जीतकर जिला महिला जिलाध्यक्ष बनीं और बाद में 2016 में जिला पंचायत जीतीं और एआईसीसी के प्रतिनिधि बनीं। हालांकि जयश्रीबेन पटेल ने धरमपुर सीट से टिकट मांगा, लेकिन पार्टी ने उन्हें पारडी से टिकट दे दिया। उन्होंने कहा कि वह पार्टी के कहने पर चुनाव लड़ रही हैं।  इस चुनाव में जितने के लिए जयश्रीबेन को काफी मेहनत करनी पड़ रही है। वह वर्षों से कांग्रेस पार्टी में सक्रिय हैं।

Related posts

दिंडोंशी विधानसभा से शिवसेना उम्मीदवार सुनील प्रभू से खास बातचीत – श्यामजी मिश्रा

cradmin

179- वलसाड विधानसभा क्षेत्र के बूथ स्तर के अधिकारियों को चुनाव संबंधी कार्यों का प्रशिक्षण दिया गया। 

cradmin

वलसाड जिला में 1794 पुलिसकर्मियों का पोस्टल बैलेट मतदान प्रारंभ। जिला निर्वाचन अधिकारी क्षिप्रा आग्रे ने किया मतदान केंद्र का दौरा। 

cradmin

Leave a Comment