21.7 C
New York
Monday, May 29, 2023
Star Media News
Breaking News
News

नेहरू युवा केंद्र दमण ने मनाया संविधान दिवस

शनिवार को नेहरू युवा केंद्र दमण द्वारा सार्वजनिक विद्यालय नानी दमण में संविधान दिवस मनाया गया।

दमण। भारत सरकार की स्वायत्तशासी संस्था नेहरू युवा केंद्र दमण द्वारा संविधान दिवस के अवसर पर एक क्विज प्रतियोगिता और जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। एनवाईके दमण के जिला युवा अधिकारी अनुपम कैथवास ने सभी प्रतिभागियों को भारतीय संविधान के उद्देश्यिका का पाठ कराया।

कार्यक्रम की शुरुआत में सार्वजनिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक दीपक मिस्त्री ने सभी का स्वागत किया और किसी भी देश के लिए संविधान के महत्व को बताया। कार्यक्रम में मौजूद राजनीति विज्ञान के प्रोफेसर धर्मपाल मेश्राम ने प्रतिभागियों को भारतीय संविधान के इतिहास, इसकी संरचना और मुख्य प्रावधानों के बारे में जानकारी दी।

उन्होंने भारतीय संविधान के अनुच्छेद 51A (j) का संदर्भ देते हुए कहा कि हमें व्यक्तिगत या सामूहिक गतिविधियों में हमेशा उत्कृष्टता के लिए प्रयास करना चाहिए। इस दौरान “अपने संविधान को जानो: नागरिक जागरूकता अभियान” के अंतर्गत भारतीय संविधान पर आधारित एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में युवा लीडर आकाश उदेशी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम के आयोजन में नेहरू युवा केंद्र दमण के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक स्नेहा, निकिता, ध्रुव और अनिकेत की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related posts

वलसाड के तीथल बीच पर  27 व 28 मई को होने वाले मैंगो फेस्टिवल को लेकर की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस

starmedia news

मांगरोण तालुका के वांकल में वित्त मंत्री कनुभाई देसाई के हाथों से 19.36 करोड़ रुपये की लागत से नवनिर्मित जवाहर नवोदय विद्यालय भवन का उद्घाटन किया गया। 

cradmin

अथक सेवा संघ द्वारा छात्रों को टी-शर्ट व टाउजर का वितरण

cradmin

Leave a Comment