8.2 C
New York
Thursday, Mar 28, 2024
Star Media News
Breaking News
Newsमहाराष्ट्र

संविधान दिवस पर बांद्रा के आरडी नेशनल कॉलेज में विविध कार्यक्रमों का आयोजन

स्टार मीडिया न्यूज, मुंबई । ‘ संविधान दिवस’, 26 नवंबर के अवसर पर बांद्रा के आर डी नेशनल कॉलेज में विविध कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों जागरूकता बधाई गई। कुल 363 छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों ने इसमें भाग लिया। इस कार्यक्रम को इतिहास विभाग के डा जेनिफर रोड्रिग्स, डॉ किरण सावंत, फांइडेशन कोर्स और राजनीति शास्त्र विभाग के प्रमुख डॉ रवि रमेशचंद्र शुक्ल के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया। सबसे पहले सभी ने संविधान की “प्रस्तावना” पढ़कर शपथ ली। मुख्य कार्यक्रम के अंतर्गत पोस्टर कंपीटिशन, पुस्तक प्रदर्शनी, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता और अतिथि व्याख्यान हुए।

अतिथि वक्ता के रूप में जेएनयू दिल्ली के सहायक प्राध्यापक डॉ अभिजीत द्विवेदी ने ” विउपनिवेशीकरण और भारतीय संविधान ” विषय पर वक्तव्य देते हुए कहा, ” भारतीय संविधान भारत की शाश्वत संस्कृति और मूल्यों का प्रतिबिंब है। इसीलिए भारत औपनिवेशी विचारों से स्वयं को आजाद करके, स्वयं को एक सफल लोकतंत्र बना पाया है।”कार्यक्रम का उद्घाटन नेशनल कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ नेहा जगतियानी और श्रीमती एमएमके कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ किशोर पेशोरी ने किया।

इस अवसर पर डॉ नेहा ने छात्रों को संविधान और शांति के संबंध पर व्याख्यान दिया। डॉ पेशोरी ने युवाओं को संविधान की सात दशकों की उपलब्धियों और आज की आतंकवाद और गरीबी की चुनौतियों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का अगला भाग सेमिनार का था। जिसमें विद्यार्थियों ने आर्टिकल 370, समान नागरिक संहिता, मनरेगा, भारत की परमाणु शक्ति जैसे 17 विषयों पर शोध पत्र प्रस्तुत किए।

सत्र की अध्यक्षता डॉ कृष्णा शेट्टी ने करते हुए छात्रों को पेपर प्रेजेंटेशन के गुर सिखाए। कार्यक्रम के अंतिम भाग में क्विज प्रतियोगिता हुई। सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को उप प्राचार्या डॉ किरोन जठार ने मेडल और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में 26/11 मुंबई हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि देकर हुआ। राष्ट्रगान के गायन के साथ संविधान दिवस सफलता पूर्वक मनाया गया।

Related posts

भीषण ठंडी में जरूरतमंदों की मदद करने गांव पहुंचे कृपाशंकर सिंह

cradmin

वलसाड में आयोजित भुलका मेला में 100 से अधिक बच्चों ने प्रस्तुत की विभिन्न कृतियां। 

cradmin

वित्त मंत्री श्री कनुभाई देसाई की अध्यक्षता में वलसाड पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा मीडिया अवार्ड वितरण समारोह का आयोजन किया गया

starmedia news

Leave a Comment