13.5 C
New York
Sunday, Dec 3, 2023
Star Media News
Breaking News
News

शहीद दिवस एवं संविधान दिवस के उपलक्ष्य में जनभाषा की कविगोष्ठी

मुंबई। साहित्यिक एवं सामाजिक संस्था भारतीय जनभाषा प्रचार समिति के तत्वाधान में शहीद दिवस एवं संविधान दिवस के उपलक्ष्य में शनिवार दिनांक 26 नवंबर 2022 मुन्ना विष्ट कार्यालय सिडको बस स्टॉप ठाणे (पश्चिम) में कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार अभिलाज जी ने की।मुख्य अतिथि के रूप में मनोज मैकस एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में संजय द्विवेदी उपस्थित थे। उक्त कार्यक्रम में सर्वप्रथम शहीदों को संस्था सचिव अनिल कुमार राही के संचालन में 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई तत्पश्चात उपस्थित साहित्यकारों के सम्मान में मीडिया सचिव विनय शर्मा दीप ने स्वागत गीत से अतिथि सम्मान किया।

कविगोष्ठी का संचालन संस्था अध्यक्ष रामप्यारे सिंह रघुवंशी ने की,गोष्ठी का शुभारंभ उपस्थित साहित्यकारों का परिचय देते हुए किया। उपस्थित साहित्यकारों में वरिष्ठ साहित्यकार टी आर खुराना,वरिष्ठ पत्रकार नामदार राही,संस्था उपाध्यक्ष शिल्पा सोनटक्के,उत्कृष्ट कलमकार अवनीश कुमार दीक्षित, ओमप्रकाश सिंह, श्रीमती आभा दवे, नंदलाल क्षितिज, विशाल सिंह, श्रीमती मीनाक्षी शर्मा पंकज,श्रीमती उषा सक्सेना,

आलोक अग्रवाल,एडवोकेट अनिल शर्मा, डॉक्टर वफा सुल्तानपुरी,अश्विनी कुमार यादव,रेखा दीलिप‌ किंगर रोशनी,रामजीत गुप्ता,उमेश मिश्र प्रभाकर, डॉक्टर प्रभा शर्मा सागर,श्रीमती सत्यभामा सिंह,वरिष्ठ समाजसेवी शिव कुमार सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।अंत में संस्था सचिव राही ने उपस्थित सभी साहित्यकारों का आभार व्यक्त करते हुए राष्ट्रगान के साथ कवि गोष्ठी का समापन किया।

Related posts

असंवेदनशील मनपा आयुक्त के खिलाफ कार्रवाई करें मुख्यमंत्री– शैलेश पांडे

cradmin

मोहम्मद सिकंदर आजम कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के जिला अध्यक्ष नियुक्त

starmedia news

मोरारजी देसाई की प्रतिमूर्ति का हो रहा अपमान, शासन-प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान

starmedia news

Leave a Comment