9.3 C
New York
Thursday, Mar 28, 2024
Star Media News
Breaking News
Exclusive News

वलसाड जिले में 3498 मतदाताओं को पोस्टल बैलेट जारी किए गए, जबकि 1547 ने मतदान किया।

वलसाड जिले में 3498 मतदाताओं को पोस्टल बैलेट जारी किए गए, जबकि 1547 ने मतदान किया।
वलसाड। गुजरात विधानसभा चुनाव-2022 के अंतर्गत वलसाड जिले में 1 दिसंबर को 5 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा। इन पांच सीटों के लिए कुल 35 उम्मीदवार मैदान में हैं। मतदान के दिन कुल 42774 मतदाता पंजीकृत हैं जिनमें 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता, विकलांग मतदाता, सेवा मतदाता और मतदान कर्मचारी शामिल हैं। जिनमें से 30850 मतदाताओं को फार्म 12-डी जारी किया गया है। जिनमें से 3466 मतदाताओं को पोस्टल बैलेट जारी किए गए। इनमें से 1521 मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट से मतदान किया। इसके अलावा आवश्यक ड्यूटी पर लगे 303 कर्मचारियों को 12डी जारी किया गया है । जिनमें से 32 कर्मियों को पोस्टल बैलेट जारी किया गया। इनमें से 26 कर्मचारियों ने मतदान कर अपना मताधिकार का कर्तव्य पूरा किया।
वलसाड जिले में कुल 5 विधानसभा सीटों में 178-धरमपुर,  179-वलसाड, 180- पारडी, 181- कपराडा और 182 – उमरगाम सीटों पर 1 दिसंबर को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे वोटिंग तक होगी। जिसमें 1395 मतदान केंद्रों पर कुल 13,29,239 मतदाता मतदान करेंगे। वर्तमान में जिला निर्वाचन अधिकारी क्षिप्रा आग्रे के मार्गदर्शन में निर्वाचन प्रणाली द्वारा पोस्टल बैलेट से मतदान कराया जा रहा है। जिसके अनुसार 178-धरमपुर सीट पर 80 वर्ष से अधिक आयु के 4613 मतदाताओं में से 3553 को फॉर्म 12-डी जारी किया गया है। जिनमें से 86 मतदाताओं को पोस्टल बैलेट जारी किए गए हैं, जबकि सभी 86 लोगों ने मतदान किया है।
वहीं 179- वलसाड सीट के 5903 मतदाताओं में से 5903 को फॉर्म 12डी जारी किया गया। जिसमें से 127 को पोस्टल बैलेट जारी किया गया, जो सभी 127 ने पोस्टल बैलेट से मतदान किया। 180- पारडी विधानसभा क्षेत्र के सभी 4339 मतदाताओं को फार्म 12-डी जारी किया गया। जिनमें से 152 को पोस्टल बैलेट जारी किया गया और इनमें से 146 ने पोस्टल बैलेट द्वारा वोट किया। 181-कपराडा निर्वाचन क्षेत्रों में पंजीकृत 4974 मतदाताओं में से सभी 4974 मतदाताओं को फॉर्म 12-डी जारी किया गया था। जिनमें से 276 को पोस्टल बैलेट आवंटित किए गए और सभी 276 ने मतदान किया। 182- उमरगाम सीट पर पंजीकृत सभी 4841 मतदाताओं को फार्म 12डी जारी किया गया। जिनमें से 114 को पोस्टल बैलेट जारी होने पर इनमें से 99 लोगों ने 26 नवंबर को वोटिंग की।
जहां तक ​​विकलांग मतदाताओं की बात है तो 178-धरमपुर सीट पर 1494 पंजीकृत हैं। जिनमें से 1374 को फॉर्म 12-डी जारी किया गया। जिनमें से 10 को पोस्टल बैलेट जारी किया गया, सभी 10 ने मतदान कर दिया है। 179- वलसाड सीट पर पंजीकृत सभी 1258 मतदाताओं को फॉर्म 12-डी जारी किया गया। जिसमें से 12 को पोस्टल बैलेट जारी होने पर 11 ने मतदान किया। 180 – पारडी सीटों पर पंजीकृत सभी 1610 उम्मीदवारों को फॉर्म 12-डी जारी किया गया था। जारी किए गए 12 पोस्टल बैलेट में से सभी 12 ने मतदान किया है। 181-कपराडा विधानसभा सीट पर सभी 1268 पंजीकृत मतदाताओं को फॉर्म 12-डी जारी किया गया था। जिनमें से 29 को पोस्टल बैलेट जारी किया गया, सभी 29 ने मतदान कर दिया है। 182-उमरगाम विधानसभा सीटों के सभी 1730 पंजीकृत मतदाताओं को फॉर्म 12-डी जारी किया गया था। जिनमें से 12 को पोस्टल बैलेट जारी किया गया था, जो 10 से 26 नवंबर तक वोटिंग हो चुकी है।
आवश्यक ड्यूटी पर मौजूद कर्मचारियों पर नजर डालें तो 178 – धरमपुर सीटों पर एक भी कर्मचारी नहीं है। 179- वलसाड निर्वाचन क्षेत्रों में से 27 को फॉर्म 12-डी जारी किया गया था, जिनमें से सभी को पोस्टल बैलेट भी जारी किए गए थे, इनमें से 23 ने अब तक मतदान कर चुके है। 180 – पारडी विधानसभा सीट पर 5 को फॉर्म 12-डी जारी किया गया था। जिनमें से 1 ने पोस्टल बैलेट जारी होने पर मतदान किया है। 181-कपराडा विधानसभा पर 3 को फॉर्म 12-डी जारी किया गया था । लेकिन पोस्टल बैलेट किसी को नहीं दिए गए । 182- उमरगाम सीट पर 268 को फॉर्म 12-डी जारी किया गया। जिनमें से 4 को पोस्टल बैलेट जारी कर दिए गए हैं और 2 ने मतदान कर दिया है।
देश की सेवा में सेना, नौसेना और वायु सेना से जुड़े सर्विस वोटर्स के पोस्टल बैलेट से मतदान के संबंध में 178-धरमपुर सीट के 53 पंजीकृत मतदाताओं में से सभी 53 को पोस्टल बैलेट जारी किया गया। 179- वलसाड सीट पर 13 पंजीकृत मतदाताओं में से सभी 13 को पोस्टल बैलेट जारी किए गए। वहीं 180 – पारडी सीटों के सभी 15 पंजीकृत मतदाताओं को भी पोस्टल बैलेट जारी किए गए। जबकि 182-उमरगाम सीट पर सभी 5 पंजीकृत मतदाताओं को पोस्टल बैलेट जारी किए थे, परंतु इन चार सीटों के लिए चुनाव प्रणाली को एक भी पोस्टल बैलेट नहीं मिला है। जबकि 181-कपराडा सीट पर पंजीकृत 27 मतदाताओं को डाक मतपत्र जारी किए गए थे, जिनमें से 1 ने मतदान किया है।
चुनाव कार्यों में लगे मतदान कर्मियों पर नजर डालें तो 178-धरमपुर सीट के 1600 पंजीकृत मतदाताओं में से 247 को पोस्टल बैलेट जारी किए जा चुके हैं और 35 ने मतदान किया है। 179- वलसाड सीट पर पंजीकृत 2700 मतदाताओं में से 1450 को पोस्टल बैलेट जारी किए गए थे जिनमें से 380 ने मतदान किया। 180- पारडी निर्वाचन क्षेत्र के 1903 पंजीकृत मतदाताओं में से एक भी कर्मचारी को पोस्टल बैलेट नहीं दिया गया। 181- कपराडा सीट पर पंजीकृत 2749 मतदाताओं में से 671 मतदाताओं को पोस्टल बैलेट जारी किए गए थे जिनमें से 299 ने अब तक मतदान किया है। 182-उमरगाम सीट के 1679 पंजीकृत मतदाताओं में से 155 को पोस्टल बैलेट जारी किए गए थे, जो 26 नवंबर तक मतदान नहीं हुआ है।
बाकी मतदाता एक दिसंबर को बूथ पर जाकर स्वयं वोट डालेंगे। 
इस संबंध में वलसाड के जिला उप निर्वाचन अधिकारी उमेश शाह ने बताया कि जिन मतदाताओं को 80 वर्ष से अधिक आयु के तथा दिव्यांगजन जिन्होंने पोस्टल बैलेट से मतदान नहीं किया उन्हें फार्म 12-डी जारी किया गया है। मतदाताओं ने अपने क्षेत्र के बूथ स्तर के अधिकारियों को व्यक्तिगत रूप से कहा है कि वे एक दिसंबर को बूथ पर जाकर स्वयं वोट डालेंगे ।

Related posts

“Wind of Change” Global Investors Summit was an important step towards Uttar Pradesh becoming an economic powerhouse – Dr. Prasun Mishra

starmedia news

Popular Queen of Universe -2019 Angel Tetarbe As Celebrity Guest Of Honor In Manhattan India Day Parade – New York

cradmin

क्लासिक कंफर्ट होटल में हुए अवैधनिर्माणों पर कब चलेगा मनपा का बुलडोजर

starmedia news

Leave a Comment