मतदान हमारा पवित्र कर्तव्य है, कपिल स्वामी ने 1 दिसंबर को मतदान अनिवार्य करने की अपील की।
वलसाड। वलसाड जिले के वापी तालुका में सलवाव के श्रीघनश्याम विद्यामंदिर में छात्रों को एक ज्वलंत मतदान केंद्र स्थापित करके और मतदान प्रक्रिया के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए व्यावहारिक ज्ञान दिया गया। बाल पुलिस कर्मियों सहित बाल प्रिसाइडिंग अधिकारी, बाल मतदान अधिकारी एवं चुनाव प्रत्याशियों की नियुक्ति की गयी। कंट्रोल यूनिट व ईवीएम व वीवी पेट मशीन के साथ ही वोटिंग बूथ सहित व्यवस्था स्थापित की गई और बाल मतदाताओं ने अपना परिचय पत्र मतदान अधिकारी को दिखाया और रजिस्टर पर हस्ताक्षर कर अपनी उंगली पर अमिट स्याही लगाकर ईवीएम मशीन पर नीला बटन दबाकर मतदान किया।
इस अवसर पर संस्थान के ट्रस्टी पूज्य कपिल स्वामी जी ने मतदान केन्द्र स्थापित करने एवं मतदान के बारे में स्पष्टीकरण देने के लिए बच्चों एवं शिक्षकों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि मतदान हमारा पवित्र कर्तव्य है। 1 दिसंबर को मतदान का अधिकार रखने वाले प्रत्येक नागरिक से अपने मतदान केंद्र पर अनिवार्य मतदान करने के लिए पहुंचने की अपील की।
आचार्य चंद्रवदन पटेल ने छात्रों को पूरी मतदान प्रक्रिया के बारे में सुंदर और ज्ञानवर्धक जानकारी दी। इसके अलावा पूज्य हरिकृष्णा स्वामीजी, ट्रस्टी बाबूभाई सोडवडीया, जयश्रीबेन सोडवडीया, डायरेक्टर हितेनभाई उपाध्याय, भगिनी संस्था की प्रिंसिपल आशा दामा, रीनाबेन देसाई, दक्षाबेन पटेल, नीतू सिंह, एडिटर किंजलबेन पंड्या सहित पूरे टीचिंग स्टाफ ने भी वोट देकर बच्चों का हौसला बढ़ाया। पूरे कार्यक्रम का आयोजन शिक्षिका अनीताबेन पटेल और प्रियंकाबेन परमार द्वारा किया गया।