वलसाड । गुजरात विधानसभा चुनाव-2022 के तहत वलसाड जिले के सभी 5 विधानसभा क्षेत्रों के प्रिसाइडिंग अधिकारियों एवं सहायक प्रिसाइडिंग अधिकारियों का द्वितीय प्रशिक्षण दिनांक 22/11/2022 से 25/11/2022 तक तालुका मुख्यालय में आयोजित किया गया था। इस प्रशिक्षण में प्रशिक्षकों द्वारा प्रदर्शनों के माध्यम से मार्गदर्शन एवं समझ प्रदान की गई।
प्रशिक्षण धरमपुर के आदर्श निवासी स्कूल बामटी, पारडी के मोरारजी देसाई ऑडिटोरियम हॉल, वलसाड के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, घासवाला हाई स्कूल, कपराडा के सरकारी विनयन कॉलेज और उमरगाम के लक्ष्मी विद्यापीठ सरीगाम में आयोजित किया गया था। इस प्रशिक्षण में धरमपुर में- 672, पारडी में- 559, वलसाड में- 554, कपराडा में- 733 तथा उमरगाम में- 630 प्रिसाइडिंग अधिकारीयों एवं सहायक प्रिसाइडिंग अधिकारियों ने इस प्रशिक्षण में भाग लिया और प्रशिक्षण प्राप्त किया।