चार अलग-अलग मामलों में चोरी किए गए लाखों के माल जब्त.
भायंदर। भायंदर पूर्व की नवघर पुलिस ने सक्रियता और बहादुरी दिखाते हुए चार अलग-अलग मामलों में ना सिर्फ आरोपियों को धर दबोचा अपितु उनके पास से चोरी किए गए लाखों के माल भी जब्त किए। नवघर पुलिस ने मोबाइल फोन चोरी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी के 10 मोबाइल फोन बरामद किया है। मीरा भायंदर, वसई विरार पुलिस आयुक्तालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार गिरफ्तार आरोपी का नाम वरुण सुनील राणे है। 25 नवंबर को शिकायतकर्ता राजकुमार प्यारेलाल शुक्ला अपनी दुकान पर बैठे हुए थे, तभी एक अज्ञात आदमी उनकी दुकान में आया। वह आदमी चार्जिंग में लगाई गई शुक्ला की मोबाइल, चोरी करके जाने लगा। तभी शुक्ला ने उसे पकड़ लिया।
पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में उसने 10 अन्य मोबाइल चोरी करने की बात कबूल की। पुलिस ने उसके पास से 6 मोबाइल फोन बरामद कर लिया है। 23 नवंबर को शीतल अमरजीत जैसवाल लोकमान्य विद्यालय, नवघर रोड से इंद्रलोक फेज 6 स्थित अपने घर जा रही थी, तभी स्कूटर सवार दो अज्ञात बदमाश उसके हाथ से मोबाइल छीन कर फरार हो गए। शीतल की शिकायत के बाद नवघर पुलिस ने ओम विक्रम सोलंकी तथा अमन संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया। जांच से पता चला कि दोनों कई वारदातों में शामिल रहे। पुलिस ने उनके पास से दो मोबाइल फोन और चोरी के लिए प्रयुक्त स्कूटर जब्त कर लिया है।
नवघर पुलिस ने इरफान अब्दुल करीम शाह की शिकायत पर अंकुश गणेश गव्हाड़े नामक एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से चोरी के 10 मोबाइल तथा 5 हजार रूपए नगद जब्त किया है। नवघर पुलिस ने भायंदर स्टेशन पर यात्रियों से लूटपाट करने वाले तीन आरोपियों को धर दबोचा है। पुलिस ने उनके पास से लूट के सामान बरामद कर लिया है। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता नालासोपारा निवासी रोहन दिलीप निवडुंगे 2 नवंबर को भायंदर में रहने वाले अपने मित्र अनिकेत कांबले के साथ बोरीवली से उसकी मोटरसाइकिल पर बैठकर भायंदर स्टेशन आया। नालासोपारा की ट्रेन पकड़ने के लिए वह पब्लिक ब्रिज से जा रहा था तभी तीन अज्ञात लोगों ने उसे चाकू की नोक पर धमका कर उसके पास से मोबाइल और सोने की चेन लूट ली। रोहन की शिकायत के बाद पुलिस ने सुनील टोपू नामक आरोपी को धर दबोचा।
पुलिस ने उसके पास से 68,499 रुपए मूल्य की सोने की चेन , मोबाइल और वारदात में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया। शेष दोनों आरोपी नाबालिक होने के कारण उन्हें बाल न्यायालय में हाजिर किया गया।नवघर पुलिस को उपरोक्त सभी कामयाबी पुलिस उपायुक्त जयंत बजबले तथा सहायक पुलिस आयुक्त डॉ शशिकांत भोसले के मार्गदर्शन और वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मिलिंद देसाई के निर्देशन में पुलिस निरीक्षक सुशील कुमार शिंदे, सहायक पुलिस निरीक्षक योगेश काले, पुलिस उप निरीक्षक अभिजीत लांडे, पुलिस हवलदार भूषण पाटील, गणेश जावले , सुरेश चव्हाण ,नवनाथ घुगे, जयप्रकाश जाधव, सिपाही ओमकार यादव, सूरज सिंह घुनावत और विनोद जाधव की बहादुर टीम को मिली।