मुंबई। महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे के मुख्यमंत्री बनने के बाद उद्धव ठाकरे गुट को लगातार झटके लग रहे हैं। कल देर शाम उद्धव ठाकरे गुट को तब एक और बड़ा झटका लगा, जब पूर्व विधायक कृष्णा हेगड़े ने उद्धव ठाकरे गुट का साथ छोड़कर एकनाथ शिंदे गुट का दामन पकड़ लिया। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने ना सिर्फ उन्हें परंपरागत तरीके से बाला साहब ठाकरे की शिवसेना में शामिल किया अपितु उन्हें अपनी पार्टी में उप नेता पद और प्रवक्ता पद की जिम्मेदारी भी दी। श्री हेगड़े ने कहा कि आने वाला समय सिर्फ और सिर्फ बालासाहेब की शिवसेना का है। वे दी गई जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ पूरा करेंगे।