21.7 C
New York
Monday, May 29, 2023
Star Media News
Breaking News
Awards

एम्मपल मिशन की तरफ से इंडिया अमेरिका कल्चरल प्रमोशन अवार्ड

मुंबई। महानगर की प्रतिष्ठित सामाजिक और सांस्कृतिक संस्था एम्मपल मिशन संस्था द्वारा मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास स्थित फेयरफील्ड मैरियट होटल में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में भारत और अमेरिका के बीच सांस्कृतिक बढ़ावा देने वाले विशिष्ट लोगों को इंडिया अमेरिका कल्चरल प्रमोशन अवार्ड दिया गया।

जिन प्रमुख लोगों को यह अवार्ड दिया गया उनमें प्लेबैक सिंगर शिवानी कश्यप, मनारा चोपड़ा, विपिन अनेजा, दीपिका शर्मा, प्रभाकर शुक्ला, जिनल पंड्या, मुकेश ऋषि, विंदू दारा सिंह, गुरप्रीत कौर, चढ़ा राजेश पुरी, जश्न अग्निहोत्री, मिलिंद श्रीवास्तव, सुरेंद्र पाल सिंह, मोंटी शर्मा, सुधांशु पांडे, अभिमन्यु दस्सानी, तनीषा मुखर्जी, उदित गौर, वंदना सजनानी, राजू मनमानी, अमित बे खी बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री, प्रीति जीघानिया, प्रवीण डबास, कॉमेडियन बीआईपी, मनाली जगताप, कनिषा अवस्थी, बसंत रसिवासिया का समावेश है। अंत में कार्यक्रम के आयोजक एम्म पल मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अनिल काशी मुरारका ने समस्त लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन सिमरन आहूजा ने किया।

Related posts

उत्तर भारतीय समाजगौरव से सम्मानित हुए शैलेश पांडे

starmedia news

ऊषा मंगेशकर और जयकांत भाई हिरानी को “राष्ट्रीय अभिमान पुरस्कार-2023” से नवाजा गया

starmedia news

राम सिंह को मिला महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी पुरस्कार

starmedia news

Leave a Comment