Star Media News
Breaking News
News

शिक्षा के क्षेत्र में राहुल एजुकेशन की महत्वपूर्ण भूमिका –सांसद सीमा द्विवेदी

भायंदर। देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान राहुल एजुकेशन द्वारा आज राज्य सभा सदस्य, सांसद सीमा द्विवेदी का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। भायंदर पूर्व के नवघर रोड स्थित राहुल एजुकेशन के हेड ऑफिस में चेयरमैन तथा प्रख्यात समाजसेवी पंडित लल्लन तिवारी ने शॉल ओढ़ाकर तथा स्मृति चिन्ह देकर उनका सम्मान किया। इस अवसर पर युवा एडवोकेट राजकुमार मिश्र, सुधाकर उपाध्याय तथा समाजसेवी बृजेश तिवारी उपस्थित रहे।

सांसद सीमा द्विवेदी ने देशभर में पहले राहुल एजुकेशन द्वारा संचालित स्कूल्स और कॉलेजेस की सराहना करते हुए कहा कि आज इन स्कूलों में ना सिर्फ देश के हजारों बच्चे केजी से लेकर पीजी तक, इंजीनियरिंग से लेकर आर्किटेक्चर तक, लॉ से लेकर पॉलिटेक्निक तक की उत्कृष्ट शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं ,अपितु हजारों पढ़े लिखे लोगों को रोजगार भी मिला है। श्रीमती द्विवेदी ने पंडित ललन तिवारी के उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हुए कहा कि आप जैसे लोग ही समाज के प्रकाशस्तंभ और प्रेरणास्रोत हैं।

Related posts

वाघवाण के हनुमान मंदिर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का भव्य महोत्सव संपन्न 

starmedia news

तलाश में CO और कोतवाल भी नदी में कूदे, बुर्का और चप्पल बरामद, CO and Kotwal jump into river in search of woman, burqa and sandal recovered

cradmin

जौनपुर निवासी नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर श्रीवास मलेशिया दौरे पर

starmedia news

Leave a Comment