भायंदर। मीरा भायंदर महानगरपालिका प्रभाग क्र. 21 में बीजेपी के पूर्व विधायक नरेंद्र मेहता के मार्गदर्शन में भाजपा के पूर्व नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे, पूर्व नगरसेवक अनिल रावजीभाई विरानी, पूर्व नगरसेविका सीमा कमलेश शाह और पूर्व नगरसेविका वंदना संजय भावसार की वर्ष-2020-2021 , प्रभाग समिति निधी से मीरारोड अयप्पा मंदिर के सामने वरिष्ठ नागरिकों के लिए समाज मंदिर (पत्रा शेड) बनवाया गया ताकि वरिष्ठ नागरिक सुबह शाम यहां पर आराम से बैठकर अपने सुख, दु:ख की चर्चा कर सके और प्रसन्नता पूर्वक समय बिता सकें। उपरोक्त जानकारी देते हुए मनोज रामनारायण दुबे ने बताया कि मीरा भायंदर को स्वच्छ और सुंदर बनाने की दिशा में यह एक सराहनीय पहल है। वरिष्ठ नागरिकों ने इस नेक काम के लिए बीजेपी नगरसेवकों को धन्यवाद देते हुए आभार माना है।