मुंबई। सांस्कृतिक संस्था पूर्वांचल मित्र मंडल के तत्वाधान में मंगलवार दिनांक 29 नवंबर 2022 को कलवा (पश्चिम) रेलवे कारशेड कारखाने में प्राचीन संकट मोचन हनुमान जी के मंदिर प्रांगण में भगवान प्रभु श्री राम के जयकारे लगाए गए।जहां रेलवे कर्मियों के साथ-साथ पूर्वांचल भजन मंडली के भक्तों में कवि पत्रकार विनय शर्मा दीप,गीतकार अश्विनी कुमार यादव,संगीतकार अरविंद कुमार गुप्ता,संगीतकार मनोज कुमार शर्मा,चंदन मंडल एवं सुनील मिश्र ने सुंदरकांड एवं हनुमान चालीसा का सुमधुर कंठों से पाठ किया तत्पश्चात हनुमान आरती एवं रामचरितमानस की आरती गाकर उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम में उपस्थित सैकड़ों की संख्या में स्त्री,पुरुष,बच्चे एवं श्रोताओं ने तालियां बजाकर भगवान राम के जयकारे के साथ-साथ सभी भजन गायकों एवं वादकों का उत्साहवर्धन किया। अंत में आयोजक रेलकर्मी श्री यादव जी ने महाप्रसाद देकर संकट मोचन हनुमान जी से सभी की मनोकामना पूर्ण करने की प्रार्थना की तत्पश्चात प्रभु राम के जयकारे के साथ हनुमान जी को याद करते हुए हर हर महादेव के जयकारे लगाने के साथ कार्यक्रम का समापन किया।