मुंबई। शिवसेना विभाग प्रमुख तथा पूर्व कैबिनेट मंत्री एडवोकेट अनिल परब के मार्गदर्शन में शिवसेना के पूर्व नगरसेवक चंद्रशेखर वासुदेव वायंगणकर के विशेष प्रयत्नों के चलते खेरवाड़ी, प्लॉट क्रमांक 107 में फुटपाथ तथा नाले के पुनर्बंध का काम प्रारंभ किया गया। उद्घाटन के अवसर पर शरद सावंत, राजबाला गौतम चव्हाण, रोबी डिसोझा, सरिता शर्मा, रिंकी पांडे, शेजधर मिश्रा, संतोष बडसीवाल, ओमप्रकाश वर्मा, सुरेंद्र शर्मा, दिलीप शर्मा, संदीप सिंह समेत अनेक स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
previous post