मुंबई। विश्व जागृति मिशन वरदान लोक आश्रम मीरा रोड (पूर्व) ठाणे के तत्वधान में श्री सुधांशु जी महाराज के पावन सानिध्य में विराट भक्ति सत्संग के भावपूर्ण अनुष्ठान में अमृत वर्षा होने जा रही है,जिसका रसपान करने के लिए आप सभी सादर आमंत्रित हैं। भक्तिमय सत्संग का शुभारंभ दिनांक 7 दिसंबर 22 सायं 5:00 बजे से 7:00 बजे एवं प्रवचन गंगा 8 दिसंबर 2022 सुबह 9:00 से 11:00 बजे एवं शाम 5:00 से 7:00 तक इसी तरह यह कार्यक्रम 10 दिसंबर 22 तक चलने वाला है।
मिडिया प्रभारी विनय शर्मा दीप को मीरा रोड निवासी श्री सुधांशु जी महाराज के अनन्य भक्तों में से एक विजय उपाध्याय ने बताया कि यह कार्यक्रम वरदान लोक आश्रम एम बी यस सी ग्राउंड, मेरीगोल्ड कंपलेक्स के पास बेवर्ली पार्क, मीरा रोड (पूर्व), जिला ठाणे महाराष्ट्र में होने जा रहा है।