12.9 C
New York
Monday, Sep 9, 2024
Star Media News
Breaking News
Election News

वलसाड जिला में शांतिपूर्ण माहौल में अंदाजित 65.28 प्रतिशत मतदान, 35 उम्मीदवारों का भविष्य ईवीएम में बंद,

सबसे ज्यादा मतदान कपराड़ा सीट पर 75.17 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि सबसे कम 61.31 प्रतिशत वलसाड सीट पर हुआ।

वलसाड। गुजरात विधानसभा आम चुनाव-2022 के अनुसार वलसाड जिले की 5 विधानसभा सीटों 178- धरमपुर, 179- वलसाड, 180- पारडी, 181- कपराडा और 182- उमरगाम में 1 दिसंबर को 35 प्रत्याशियों के बीच सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक चुनावी जंग में अनुमानित 65.28 प्रतिशत मतदान हुआ। कपराडा सीट पर सबसे अधिक 75.17 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। जबकि सबसे कम 61.31 फीसदी मतदान वलसाड सीट पर दर्ज किया गया। जिले के कुल 13,28,992 पंजीकृत मतदाताओं के लिए कुल 1392 बूथों पर जिला निर्वाचन अधिकारी व जिला कलेक्टर क्षिप्रा आग्रे के मार्गदर्शन में शांतिपूर्ण माहौल में मतदान संपन्न हुआ। जिले की पांच सीटों में से, धरमपुर, वलसाड और कपराडा सीटों पर पुरुषों की तुलना में महिलाओं के मतदान का उच्चतम प्रतिशत दिखा, जो एक सूचित मतदाता का उत्कृष्ट उदाहरण प्रदान करता है। जिले की 5 सीटों के लिए 35 प्रत्याशियों की किस्मत शाम को ईवीएम में बंद हो गई। अब अगली तारीख आठ दिसंबर को प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला वलसाड के राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में मतगणना के बाद होगा।

बता दें कि वलसाड में जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर क्षिप्रा आग्रे के नेतृत्व में जिला चुनाव प्रणाली को अच्छी तरह से व्यवस्थित किया गया था। इसलिए जिले भर के युवाओं से लेकर वृद्धों, विकलांगों, महिला व युवा मतदाताओं ने उत्साह से मतदान कर जागरूक नागरिक के रूप में अपना कर्तव्य निभाया। पहले राउंड में सुबह आठ बजे से नौ बजे एक घंटे तक जिले की सभी पांच विधानसभा सीटों पर कुल मतदान 5.61 प्रतिशत दर्ज किया गया। जिसमें सबसे ज्यादा 10 फीसदी वोटिंग 181- कपराड़ा विधानसभा सीट पर दर्ज की गई जबकि सबसे कम वोटिंग 179- वलसाड सीट पर 3.57 फीसदी दर्ज की गई। वहीं सुबह एक घंटे में कपराडा विधानसभा क्षेत्र की महिलाओं ने पुरुषों से अधिक मतदान कर महिला सशक्तिकरण की मिसाल पेश की। जिसमें 13529 महिलाओं और 13220 पुरुषों ने मतदान किया। सुबह 9 बजे से 11 बजे तक चले 2 घंटे के दूसरे राउंड में सभी पांचों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 19.67 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई, जिसमें सबसे ज्यादा 26.41 फीसदी वोट कपराडा सीट पर जबकि सबसे कम 14.26 फीसदी वोटिंग वलसाड सीट पर दर्ज की गई। तीसरे राउंड में सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक जिले की सभी पांच सीटों पर कुल 38 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था।

जिसमें कपराडा सीट पर सबसे ज्यादा 47.33 फीसदी और वलसाड सीट पर सबसे कम 31.05 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई। दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक चले दो घंटे के चौथे राउंड में जिले में कुल 53.48 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। जिसमें सबसे ज्यादा कपराडा सीट पर 64.44 फीसदी और सबसे कम उमरगाम सीट पर 47 फीसदी मतदान हुआ। जबकि दोपहर बाद वलसाड सीट पर वोटिंग का प्रतिशत बढ़ गया और चौथे राउंड में वलसाड, धरमपुर और कपराडा सीटों पर एक बार फिर महिलाओं ने पुरुषों से अधिक मतदान किया तथा लोकतंत्र को जीवित रखने के लिए जागरूक मतदाताओं के रूप में एक मिसाल कायम की।

जिसमें वलसाड सीट पर 65518 महिलाओं ने जबकि 62721 पुरुषों ने मतदान किया। धरमपुर सीट पर 73964 पुरुषों के मुकाबले 74066 महिलाओं ने वोट किया। जबकि कपराडा सीट पर 85298 पुरुषों के सामने 86657 महिलाओं ने मतदान किया और उत्साह से अपने मताधिकार का प्रयोग कर अपना मिजाज दिखाया। वलसाड जिला में कुल 65.24 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें वलसाड सीट पर 61.31 प्रतिशत, धरमपुर सीट पर 64.77 प्रतिशत, पारडी सीट पर 63.35 प्रतिशत, कपराड़ा सीट पर 75.17 प्रतिशत जबकि उमरगाम सीट पर 61.75 प्रतिशत मतदान हुआ।

Related posts

180 पारडी विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार कनुभाई देसाई के मध्यवर्ती चुनाव कार्यालय का हुआ उद्घाटन।

cradmin

मतदान जागरूकता के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी क्षिप्रा आग्रे ने ‘अवसर रथ’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

cradmin

गुजरात में सुरक्षा एजेंसियां ​​हाई अलर्ट पर, विधानसभा चुनावों के बीच घट सकती है कोई बड़ी वारदात, केंद्र ने किया आगाह।

cradmin

Leave a Comment