10.3 C
New York
Wednesday, Apr 24, 2024
Star Media News
Breaking News
News

अशोक चव्हाण ने किया श्याम नारायण बी यादव मार्ग का उद्घाटन

उत्तर भारतीय समाज और महाराष्ट्र के लोगों के बीच भावनात्मक रिश्ता–चव्हाण

मुंबई। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण के हाथों कल भांडुप पंचरत्न होटल के पास, श्याम नारायण बी यादव के नाम से रोड मार्ग का उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ। इस मौके पर मंच से बोलते हुए अशोक चव्हाण ने कहा कि यादव महासंघ के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व विधायक स्व श्याम नारायण यादव जी के नाम से भांडुप के इस इलाके में रोड मार्ग का उद्घाटन करते हुए उन्हें गर्व महसूस हो रहा है। उत्तर प्रदेश से चलकर मुंबई के भांडुप को अपनी कर्म भूमि समझ कर कार्य करने वाले श्याम नारायण यादव की लोकप्रियता इसी से मालूम पड़ती है कि एक किसान परिवार का लड़का यूपी से चलकर मुंबई रोजी-रोटी की तलाश में आता है, और आकर मुंबई की सर जमीन पर चंद दिनों में उस मुकाम पर पहुंचता है ,जिस मुकाम पर पहुंचने के लिए लोगों का पूरा जीवन गुजर जाता है फिर भी नहीं पहुं

श्री चव्हाण ने कहा कि 1985 में भांडुप के इस इलाके से श्याम नारायण यादव निर्दलीय नगरसेवक चुने गए। उसके बाद उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ गोपालपुर विधानसभा से 2007 में विधायक बनकर अपने आप को साबित कर दिया कि इंसान अगर अच्छा कर्म करे तो सब हासिल कर सकता है । उन्होंने कार्यक्रम के आयोजक सुभाष यादव को भरोसा दिलाया कि कभी भी उत्तर भारतीय समाज को उनके लायक कोई भी काम रहे,तो उनका दरवाजा उनके लिए 24 घंटे खुला है। अशोक चव्हाण ने कहा कि मुंबई को बसाने में,मुंबई के तरक्की में सबसे बड़ा योगदान अगर किसी का है तो वह उत्तर भारतीय समाज का है । उत्तर भारतीय समाज और महाराष्ट्र के लोगों के बीच प्रगाढ़ भावनात्मक रिश्ता है। हम इस रिश्ते को कभी जुदा नहीं होने देंगे। मुंबई तथा महाराष्ट्र के तरक्की में हम कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करेंगे।

इस अवसर पर बोलते हुए मुंबई कांग्रेस के उपाध्यक्ष गणेश कुमार यादव ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव को भारत रत्न देने की मांग की । उन्होंने कहा कि श्री मुलायम सिंह यादव सेकुलर सोच के नेता थे सभी जाति धर्म को साथ लेकर चलने वाले नेता थे विश्व 7 बार सांसद 9 बार विधायक तथा 3 बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे। गणेश यादव ने कहा कि हमारी मांग है कि भारत सरकार जल्द से जल्द स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव को भारत रत्न देने की घोषणा करे। उन्होंने स्वर्गीय श्याम नारायण यादव के सुपुत्र सुभाष यादव द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना की। इस मौके पर राजुल संजय दिना पाटील, मनोज शिंदे, गणेश कुमार यादव, नगरसेवक गणेश कोपरकर, नगरसेविका आशा ताई कोपरकर, नगरसेवक अजय यादव, पूर्वांचल विकास परिवार के अध्यक्ष दृगेश यादव, सुनील गंगवानी ,सुनील यादव ,श्री पांडे ,राजेश मिश्रा समेत हजारों की संख्या में उत्तर भारतीय समाज के लोग उपस्थित रहे।

Related posts

नवरात्रोत्सव कार्यक्रम में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के विजेताओं को बांटे गए पुरस्कार। 

cradmin

वलसाड नगर पालिका संचालित सब्जी मार्केट बद से बदतर, गंदगी होने के बावजूद आदर्श सब्जी मंडी

starmedia news

मां विश्वंभरी धाम चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा जरूरतमंद छात्रों को नि:शुल्क नोटबुक व युनीफार्म वितरित किया गया

starmedia news

Leave a Comment