मुंबई। बॉलीवुड के प्रख्यात अभिनेता अनुपम खेर ने देश की प्रख्यात लेखिका डॉ मंजू मंगलप्रभात लोढ़ा की पुस्तक, अनकही कहानियां की सराहना करते हुए कहा कि यह पुस्तक अपने आप में भारत के गौरवशाली अतीत का सुनहरा पन्ना है। उन्होंने कहा कि पुस्तक में बहुत ही व्यवस्थित और आकर्षक तरीके से भारत के महान सपूतों को एक माला के रूप में पिरोया गया है।
अंधेरी पश्चिम स्थित अपने कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने अच्छी और प्रेरणादायक पुस्तक के लिए डॉ मंजू मंगलप्रभात लोढ़ा को धन्यवाद देते हुए कहा कि देश के सभी लोगों को इस पुस्तक को जरूर पढ़ना चाहिए। इस अवसर पर कलाकार इंदु खिंवसरा विशेष रुप से उपस्थित रहीं।