
वलसाड। अतुल में ए आर डी एफ व उल्हास जिमखाना द्वारा अतुल ग्राम पंचायत कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें अतुल ग्राम पंचायत की 18 टीमों ने भाग लिया। इस टूर्नामेंट का उद्घाटन अतुल ग्राम पंचायत के सरपंच विक्रम नायका, अतुल कंपनी के जनरल मेनेजर गौतमभाई देसाई, उपसरपंच श्री दर्शन देसाई तथा ग्राम पंचायत की सदस्य श्रीमती सेजल पटेल, साधनाबेन नायका, उर्वशीबेन नायका, अक्षय नायका, सुरेंद्र छलोत्रो, पूर्व सरपंच श्रीमती जयाबेन पटेल व उल्हास जिमखाना के जनरल सेक्रेटरी के शुभ हाथों से किया गया।

इस टूर्नामेंट में सभी 18 टीमों ने अपने अपने प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ अच्छा मैच खेला, जिसका दर्शकों ने भरपूर लुफ्त उठाया। इन 18 टीमों में से फाइनल मैच नवयुग इलेवन (अंकित की टीम) व ए टी सी क्लब के बीच खेला गया। इस फाइनल मैच में नवयुग इलेवन विजय प्राप्त किया। जबकि बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर तथा मैन ऑफ द मैच का खिताब ए टी सी क्लब के खिलाड़ी तरंग नायका, पराग माने तथा नवयुग टीम के खिलाड़ी ब्रिजेश ने हासिल किया।

इस टूर्नामेंट में अम्पायर की भूमिका रूपेश नायक, अनिल नायका, तेजस पटेल, अमय शिंदे, हेमंत पटेल, पार्थ पटेल व दिनेश पटेल ने निभाया। जबकि स्कोरर की भूमिका नील पटेल, अवि पटेल, देवांग बजानी, तरंग नायका के निभाया। वहीं मैच के अंत में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। जिसमें जनरल सेक्रेटरी श्री जे. डी. पटेल, शरद पटेल, डॉ जयेश मेहता, दर्शन नायका, सरपंचश्री विक्रम नायका के हाथों विजेता टीम व रनरअप टीम के खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार तथा ट्राफी प्रदान की गई।