7.7 C
New York
Saturday, Dec 2, 2023
Star Media News
Breaking News
News

जनकल्याण संस्था द्वारा आयोजित श्री राम कथा में पहुंचे गणमान्य

भायंदर। जनकल्याण सामाजिक व सांस्कृतिक संस्था,मीरारोड के पदाधिकारी एवं सदस्यों तथा श्री राम भक्तों के अथक प्रयासों से आयोजित सार्वजनिक संगीतमय श्री राम कथा सप्ताह के आयोजन में आचार्य श्री हरहर महादेव गुरु जी के सानिध्य में यजमान रामप्यारे जायसवाल के द्वारा विधिविधान से पूजन, अर्चन करने के पश्चात अष्टम दिवस की श्रीराम कथा मे भगवान श्रीराम भरत मिलन की कथा का वर्णन सुप्रसिद्ध कथावाचिका सुश्री वर्षानागर के श्री मुख से किया गया ।

कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि मीरा भायंदर शहर के पूर्व विधायक नरेंद्र मेहता,नगरसेवक दिनेश जैन,अनिल विरानी,संजय थेराड़े, नगरसविका श्रीमती स्नेहा पाण्डेय, समाज के प्रमुख गणमान्य लोगों में हीरामणि पाण्डेय, देवेंद्र तिवारी,द्वारिका प्रसाद मिश्र, अवधेश पाण्डेय , शैलेंद्र दुबे , शैलेष पाण्डेय, विनय दुबे, विजय सिंह, उत्तर भारतीय मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुरेश सिंह, समाजसेवी रत्नाकर मिश्र , समाजसेवी राजेश मिश्र , साहबदीन पाण्डेय, वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पाण्डेय, श्री अरुण उपाध्याय, गुलाबधर पाण्डेय, कमलेश दुबे,

प्रकाश सिंह, संदीप पाण्डेय, डॉ अजय दुबे, गणेश अग्रवाल, एड.एस.एस. दुबे, राधेश्याम मिश्र, समाजसेवी रवि शुक्ला, चंद्रमणि दुबे, शंभूनाथ पाण्डेय, रामयज्ञ तिवारी, कमलेश दुबे, लाला तिवारी, तीरथराज शुक्ल,राजेन्द्र शुक्ल, आकाश पाठक, आत्माराम दुबे, माणिक गुप्ता, मंगल गुप्ता एवं शहर के अन्य प्रमुख मान्यवरों की गरिमामयी उपस्थिति में कथा पांडाल मे उपस्थित श्री रामकथा रसिक प्रेमियों ने सपरिवार सहित उपस्थित होकर श्री रामकथा का रसपान करते हुए आठवें दिन की श्रीराम कथा का समापन किया गया।

Related posts

अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के जिलाध्यक्ष के रूप में प्रमुख हिंदू अग्रणी राजेंद्र मेहता की नियुक्ति। 

cradmin

मेन्यू कार्ड में मात्रा न दर्शाने पर एमआरपी से अधिक वसूलने और जिले में 82 इकाइयों पर 1.09 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। 

cradmin

जिले में जीपीएससी परीक्षा केंद्रों के 100 मीटर के दायरे में जेरॉक्स मशीनों के संचालन पर रोक।

cradmin

Leave a Comment