12.9 C
New York
Monday, Sep 9, 2024
Star Media News
Breaking News
Leo News

दिवंगत समाजसेवी कप्तान पांडे को दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि

जौनपुर । जौनपुर जिले के मड़ियांहूं तहसील में थाना रामपुर अंतर्गत स्थित ग्राम कोटिगांव ( राघोराम पट्टी ) के दिवंगत हुए वरिष्ठ समाजसेवी और व्यवसायी श्री कृष्णचंद्र उर्फ कप्तान पांडे को श्रद्धांजलि देने पूर्व विधायक श्रीमती श्रद्धा यादव उनके निवास पहुंचीं और वहां एकत्रित नागरिकों के विशाल समूह के साथ बैठकर गरुड़ पुराण का श्रवण किया। उनके साथ क्षेत्र के अनेकों वरिष्ठ नेतागण और कार्यकर्ता उपस्थित थे।

इस गरुड़ पुराण के अंतिम दिवस के श्रवण अवसर पर पूर्व विधायक श्रद्धा यादव के अलावा ब्लॉक अध्यक्ष लालचंद यादव, पूर्व प्रधान कृष्णकुमार पांडे, रामजी पांडे, कमलेश पांडे, कैलाश दुबे, बेचन मिश्रा, लुद्दूर दुबे, भगेलू यादव, डॉक्टर गुलाबचंद्र पांडे, सतीश पांडे, प्रेमनाथ पांडे ,अवधेश कुमार उपाध्याय उर्फ बबलू, विजयशंकर पांडे, अशोक कुमार पांडे, जगदीशचंद्र पांडे, अजय कुमार पांडे , अनिल कुमार पांडे, धीरू पांडे, शिवम पांडे, शुभम पांडे, सूरज उर्फ सोनू पांडे, महेंद्र पांडे बबलू, देवेंद्र पांडे रिंकू, रोहित, दिव्यांशु, अथर्व पांडे तथा महिलाओं में उर्मिला पांडे, चंद्रकला कृष्णचंद्र पांडे, मंजू पांडे, एकता पांडे, मनोरमा पांडे, जानकी द्विवेदी, सुशीला अमित मिश्रा, निर्मला उपाध्याय, मंजू दुबे, ममता मिश्रा, सविता पांडे, रुचि, निक्की, अंशिका, श्रृष्टि, सिद्धि, सुल्लू सहित भारी संख्या में परिजन एवम् स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।

Related posts

Famous filmmaker Mr Mehul Kumar has launched the First look of Web Series ANDHERI WEST – FILMY CITY

cradmin

Bhamla Foundation Celebrated The Massive Success Of Their Beat Air Pollution Campaign Song Hawa Aane De And 22nd Anniversary Of Bhamla Foundation

cradmin

विले पार्ले में समाजसेवी बकाभाई गणात्रा के घर भव्य देवी मूर्ति स्थापित। 

cradmin

Leave a Comment