वलसाड। सूरत के हजीरा से केमिकल भरकर दमन जा रही एक टैंकर में अचानक आग लग गई। मंगलवार की सुबह टैंकर रेलवे फाटक क्रास करने के बाद अचानक आग लग गई। टैंकर में आग लगने के बाद टैंकर चालक ने रहिवासी क्षेत्र के बाहर टैंकर खड़ा करके नीचे उतर गया था।
इस टैंकर में आग लगने की जानकारी स्थानीय लोगों की मदद से पारडी फायर ब्रिगेड को दी गई। उसके बाद आग लगने की जानकारी पारडी पुलिस को भी दी गई। पारडी फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत घटना स्थल पर पहुंच कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लगभग दो घंटे के प्रयास के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया।