15.8 C
New York
Wednesday, Mar 22, 2023
Star Media News
Breaking News
News

बालासाहेब थोरात ने किया विधायक जीशान सिद्दीकी के कार्यालय का उद्घाटन

मुंबई। महाराष्ट्र के पूर्व कैबिनेट मंत्री बालासाहेब थोरात ने कल मुंबई प्रदेश यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष तथा बांद्रा पूर्व खेरवाड़ी के विधायक जीशान बाबा सिद्दीकी के कार्यालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर बालासाहेब थोरात ने कहा कि जीशान सिद्दीकी ने जिस तरह से कोविड के दौरान अपने इलाके के लोगों के साथ साथ पूरे महाराष्ट्र के लिए जिस तरह से सराहनीय काम किया वैसा काम मुझे लगता है कि महाराष्ट्र ही नहीं, बल्कि पूरे भारत में किसी विधायक ने नहीं किया ।

अपने इलाके के लोगों के लिए रात दिन गली गली में घूम कर, आम जनता तक राशन पानी के साथ साथ हर घरों तक ऑक्सीजन मशीन मुहैया कराकर अपनी जनता को महफूज रखने में जीशान सिद्दीकी , जिस तरह से कामयाब हुए उसके लिए हम इन्हें तहे दिल से बधाई देते हैं । ऐसे लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने में गर्व महसूस होता है। उद्घाटन के मौके पर इन्होंने उद्घाटन के लिए मुझे आमंत्रित किया, इसके लिए मैं इनका और इनकी पूरे टीम का आभारी हूं। इस मौके पर पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी के अलावा कांग्रेस के पदाधिकारी तथा भारी संख्या में बांद्रा पूर्व विधान सभा के लोग उपस्थित रहे।

Related posts

राकेश मिश्रा की पुस्तक “ह्वाट्सअप बाबा” कविता संग्रह का लोकार्पण सम्पन्न। 

cradmin

राजीव मिश्र की “अवधी आखर” को मिला महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी का स्वर्ण पुरस्कार

starmedia news

लोढ़ा कोस्टेरिया में डॉ मंजू लोढ़ा ने किया ध्वजारोहण

starmedia news

Leave a Comment