9.6 C
New York
Saturday, Apr 20, 2024
Star Media News
Breaking News
News

मागाठाणे में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना पंजीकरण शिविर का उस्फूर्त प्रतिसाद, 1110 फेरीवालों और अन्य लोगों ने लिया भाग

मुम्बई। मागाठाणे के शिवसेना विधायक तथा विभाग प्रमुख प्रकाश सुर्वे द्वारा आज शाखा क्रमांक 12, शाखा क्रमांक 26 एवं उनके जनसंपर्क कार्यालय अशोक वन, दहिसर पूर्व में सुबह 9 बजे से प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना पंजीकरण शिविर का सुंदर आयोजन किया गया। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत की अवधारणा के तहत महाराष्ट्र राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के सहयोग से देश के जरूरतमंद नागरिकों के लिए प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना पंजीकरण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। विधायक प्रकाश सुर्वे ने कहा कि 1,110 फेरीवालों, पुरुषों और महिलाओं, छोटे और बड़े विक्रेताओं ने भाग लिया और आठ दिनों के बाद शिविर को फिर से खोलने का प्रयास किया गया।

आत्मनिर्भर भारत प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना देश के जरूरतमंद लोगों को व्यवसाय शुरू करने के लिए एक वर्ष के लिए ₹10,000 (दस हजार रुपये तक) की असुरक्षित पूंजी प्रदान करती है। साथ ही इस योजना के तहत लोगों को हॉकर लाइसेंस उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए आवश्यक दस्तावेज आधार कार्ड, राष्ट्रीयकृत बैंक खाता, मोबाइल नंबर हैं। इस योजना के लिए कोई आयु की आवश्यकता नहीं है और यह योजना पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए लागू है। विभाग संयोजक मीना पनमांड, शाखा प्रमुख सुनील मांडवे, कौस्तुभ म्हामुनकर, सचिन केलकर, एम. शाखा संयोजक विद्या पोतदार, सुवर्णा गावस, सुनंदा चौगुले, हेमलता नायडू सहित पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Related posts

शर्मा सहयोग समिति द्वारा सामूहिक विवाह कार्यक्रम संपन्न,

starmedia news

वित्त मंत्री श्री कनुभाई देसाई की अध्यक्षता में वलसाड पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा मीडिया अवार्ड वितरण समारोह का आयोजन किया गया

starmedia news

डॉ बाबूराम त्रिपाठी ने पत्नी की पुण्यतिथि पर डेढ़ सौ जरूरतमंदों को बांटे कंबल,

starmedia news

Leave a Comment