7.9 C
New York
Friday, Apr 19, 2024
Star Media News
Breaking News
Election News

 वलसाड जिले की सभी पांच विधानसभा सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों की ऐतिहासिक जीत, 

 वलसाड विधानसभा सीट से भरतभाई पटेल ने 103776 वोट से जीते, जबकि पारडी विधानसभा सीट से कनुभाई देसाई ने प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवारों को हराकर 97164 वोट से जीते, 
 वलसाड । गुजरात विधान सभा आम चुनाव -2022 वलसाड जिले में एक दिसंबर को पांच सीटों पर  69.40 प्रतिशत वोट दर्ज किया गया था। 8 दिसंबर को वलसाड के सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ तथा पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में जिला निर्वाचन अधिकारी व जिला कलेक्टर क्षिप्रा आग्रे के मार्गदर्शन में वोटों की गिनती की गई। जबकि भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों ने पांचों सीटों पर एक शानदार जीत दर्ज की। जिसमें 178 – वलसाड विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी भरत किकुभाई पटेल ने अपने प्रतिद्वंदी प्रत्याशी से 103776 मतों से जीत हासिल की। जबकि 180- पारडी विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कनुभाई मोहनलाल देसाई 97164 वोट से जीते। वहीं 182- उमरगाम (एजेजे) सीट से भाजपा प्रत्याशी रमनलाल नानूभाई पाटकर 64786 वोट से जीत हासिल की, जबकि 178- धरमपुर (एजेजे) सीट से भाजपा प्रत्याशी अरविंद छोटूभाई पटेल 33327 मतों से विजयी घोषित हुए तथा 181 कपराड़ा (एजेजे) सीट से बीजेपी प्रत्याशी जीतूभाई हरजीभाई चौधरी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार को हराकर 32968 वोटों से जीत हासिल की है।
धरमपुर और कपराडा सीटों पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों ने कुछ राउंड में टक्कर दिया। 
सुबह 8 बजे मतगणना शुरू होने के बाद पहले पोस्टल बैलेट वोटों की गिनती की गई। इसके बाद ईवीएम वोटों की गिनती शुरू हुई। शुरुआत में धरमपुर सीट पर बीजेपी के अरविंदभाई पटेल और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कमलेश घेलाभाई पटेल के बीच टक्कर का मुकाबला था। कुल 21 राउंड में से 5 राउंड में आप के कमलेश पटेल और बीजेपी के अरविंद पटेल के बीच टक्कर का मुकाबला था। जबकि कपराड़ा सीट पर भाजपा के जीतूभाई चौधरी और आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी जयेंद्र लक्ष्मणभाई गांवित के बीच एक जैसे आंकड़े आ रहे थे, जिससे लोगों में काफी तनावपूर्ण माहौल था।
कुल 22 राउंड में से 3 राउंड में आप के उम्मीदवार वहीं एक राउंड में कांग्रेस के उम्मीदवार वसंत बरजूभाई पटेल जीतूभाई चौधरी से आगे चल रहे थे। जबकि वलसाड और पारडी सीटों पर भाजपा उम्मीदवार भरतभाई पटेल और कनुभाई देसाई पहले दौर से क्रमश: 21 और 18 राउंड में अपने विरोधियों से आगे चल रहे थे। लिहाजा कुछ राउंड के बाद उनकी जीत तय लग रही थी। उमरगाम सीट पर कुल 20 राउंड में से केवल एक राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी नरेश वजीरभाई वणवी बीजेपी प्रत्याशी रमनलाल पाटकर से आगे चल रहे थे। बाकी सभी राउंड में रमनलाल पाटकर अपने प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशियों से आगे चल रहे थे। धरमपुर सीट पर भाजपा के विजयी उम्मीदवार अरविंदभाई पटेल को 83544 वोट मिले जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कमलेशभाई घेलाभाई पटेल को 50217 वोट मिले। वलसाड सीट पर भाजपा के विजयी उम्मीदवार भरतभाई पटेल को 126323 वोट मिले जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी राजेशभाई मंगूभाई पटेल को 22547 वोट मिले। पारडी सीट पर बीजेपी के विजेता कनुभाई देसाई को 121968 वोट मिले जबकि उनकी प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस की जयश्रीबेन पटेल को 24804 वोट मिले। कपराडा सीट पर भाजपा के विजयी उम्मीदवार जीतूभाई चौधरी को 90999 वोट मिले जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस उम्मीदवार वसंतभाई पटेल को 58031 वोट मिले। उमरगाम सीट पर भाजपा के विजयी उम्मीदवार रमनलाल पाटकर को 110088 वोट मिले जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस उम्मीदवार नरेशभाई वणवी को 45302 वोट मिले।
जिला निर्वाचन अधिकारी क्षिप्रा आग्रे ने चुनाव प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया, 
दोपहर 12 बजे तक जिले की सभी पांच सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों की जब जीत तय लगने लगीं तो उनके समर्थकों ने विजय घोष के साथ पटाखे फोड़ने लगे । जैसे ही भाजपा के सभी पांचों विजयी उम्मीदवार मतगणना केंद्र परिसर से बाहर आए, उनके कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने मतदाताओं को धन्यवाद देते हुए कंधे से कंधा मिलाकर विजय जुलूस निकाला। जिला निर्वाचन अधिकारी क्षिप्रा आग्रे ने जिले के सभी दलों व उनके प्रत्याशियों, उनके कार्यकर्ताओं, चुनाव अधिकारियों , मीडिया कर्मियों एवं चुनाव कार्यों में शामिल अधिकारियों, कर्मचारियों को सभी पांचों विधानसभा सीटों पर शांतिपूर्ण वातावरण में पूरी चुनाव प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए धन्यवाद दिया।
नोटा वोट धरमपुर में सबसे ज्यादा पड़े जबकि पारडी विधानसभा सीट पर सबसे कम वोट पड़े, 
लोकतंत्र के महापर्व के उपलक्ष्य में यदि मतदाता चुनावी रण में डटे किसी भी प्रत्याशी को वोट नहीं देना चाहता है तो चुनाव आयोग ने मतदाताओं को नोटा का विकल्प दिया है। वलसाड जिले की पांच सीटों पर कुल 16112 मतदाताओं ने नोटा विकल्प चुना। जिसमें सबसे ज्यादा 4189 वोट धरमपुर सीट पर पड़े। जबकि पारडी सीट पर सबसे कम 2316 वोट पड़े, वहीं वलसाड विधानसभा सीट पर 2815, कपराडा विधानसभा सीट पर 4020 व उमरगाम विधानसभा सीट पर 2772 मतदाताओं ने नोटा का बटन दबाकर लोकतंत्र के इस पर्व में सभी प्रत्याशियों को नकार दिया।
उमरगाम सीट से बीजेपी के रमनलाल पाटकर को सबसे ज्यादा पोस्टल बैलेट वोट मिले। 
मतदान के दिन चुनाव कार्यों में लगे सरकारी कर्मचारी उस दिन मतदान नहीं कर सकते थे, इसलिए उनके लिए अग्रिम रूप से पोस्टल बैलेट से मतदान प्रक्रिया संपन्न करायी गयी थी। जिसमें वलसाड जिले की सभी पांचों सीटों पर कुल 6559 मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट से मतदान किया था। जिसमें सर्वाधिक पोस्टल बैलेट मतदान उमरगाम सीट पर 1673 वोट पड़े। जबकि सबसे कम कपराडा सीट पर 1082 वोट पड़े थे। वहीं धरमपुर सीट पर 1163, वलसाड सीट पर 1173 और पारडी सीट पर 1468 पोस्टल मतदान हुए। पोस्टल बैलेट वोट पर गहराई से नजर डालें तो जीते हुए बीजेपी के पांच उम्मीदवारों में से उमरगाम सीट से बीजेपी के रमनलाल पाटकर को सबसे ज्यादा 1014 वोट मिले। धरमपुर से भाजपा के अरविंद पटेल को जहां 294 मत मिले, वहीं वलसाड में भाजपा के भरत पटेल को 514 मत मिले, जबकि पारडी में भाजपा के कनुभाई देसाई को 782 मत मिले और कपराडा में भाजपा के जीतूभाई चौधरी को 332 मत मिले। वहीं धरमपुर सीट पर आप के कमलेश पटेल को 673, कांग्रेस के किशन पटेल को 98, वलसाड में आप के राजेशभाई पटेल को 480 और कांग्रेस के कमल पटेल को 118, पारडी में आप के केतन पटेल को 198 और कांग्रेस की जयश्रीबेन पटेल को 454 मत मिले। जबकि कपराडा सीट पर आप के जयेंद्र गांवित को 557 व कांग्रेस के वंसत पटेल को 168, उमरगाम सीट पर आप के अशोक पटेल को 239 और कांग्रेस के नरेश वणवी को 367 पोस्टल वोट मिले हैं।

Related posts

विकासाची परंपरा मी जपणार माझे मत सुनिल प्रभूंनाच देणार – भूषण चव्हाण

cradmin

वलसाड में शिक्षकों द्वारा मतदान जागरूकता के लिए बाइक रैली निकाली गई। 

cradmin

मड़ियाहूं से निर्दल प्रत्याशी रुखसाना फिर निर्वाचित

starmedia news

Leave a Comment