8.5 C
New York
Thursday, Mar 28, 2024
Star Media News
Breaking News
News

हेरंबा ग्रुप द्वारा आत्मनिर्भर शौचालय आम जनता को सुपुर्द

कृष्ण कुमार मिश्र,
वापी ,वापी जी आई डी सी के फेज ३ में स्थित” हेरांबा” ग्रुप ऑफ कंपनीज के द्वारा आम जनता के लिए पूरी तरह से स्वच्छ भारत मुहिम में आत्मनिर्भर और स्वचालित शौचालय का निर्माण कर आम जनता को सुपुर्द किया गया। बता दें की हेरंबा ग्रुप केमिकल उत्पादन करती है। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा दिए गए ” आत्मनिर्भर भारत ” के मंत्र को साकार करने की दिशा में हेरंबा ग्रुप द्वारा एक प्रयास है । कॉरपोरेट सोशल जिम्मेदारी को बखूबी से निभाने वाली कंपनी समय समय पर समाज हित , जनसेवा के लिए सेवा प्रदान करती रहती है। इसी क्रम में नए तरह के सुलभ शौचालय का निर्माण किया गया जो की पूरी तरह ईको फ्रेंडली है साथ ही सौर ऊर्जा की सहायता से शौचालय में मोटर और अन्य उपकरण चल सकेंगे।

सार्वजनिक शौचालय का उद्घाटन वी आई ए के प्रमुख कमलेश पटेल तथा कंपनी के निदेशक आर के शेट्टी द्वारा कई महानुभावों के सान्निध्य में किया गया। पत्रकारों से बातचीत में आर के शेट्टी ने बताया की जनता की सेवा में सभी आद्योगिक समूहो को प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए मूल मंत्र को आत्मसात करते हुए पिछले 6 सालों से कंपनी द्वारा जनहित में काफी कार्य किए गए।

पिछले वर्ष कंपनी द्वारा लगभग 700 दिव्यांगजनों को व्हीलचेयर प्रदान किया गया था। कई विद्यालयों में आर ओ पानी मशीन की व्यवस्था , कन्याओं के लिए विशेष तरह की योजनाएं कंपनी द्वारा चलाई जा रही हैं। हेरंबा ग्रुप वापी के अलावा अन्य जिलों में भी जनहित कार्य करती रहती है। वी आई ए प्रमुख कमलेश पटेल ने ग्रुप की कार्यशैली को सराहा है साथ ही सभी उद्योगपतियों से इस तरह की जनसेवा करने के लिए प्रेरित किया।

Related posts

कांग्रेस के नवनियुक्त ओबीसी जिलाध्यक्ष एड प्रशांत परदेसी का सम्मान

starmedia news

सीए परीक्षा में बैठने वालों के लिए आईसीएआई द्वारा मॉक टेस्ट का आयोजन

starmedia news

डुंगरा कॉलोनी में 3 वर्ष पहले हुई हत्या के मामले में कोर्ट ने आरोपी को आजीवन कैद की सजा के साथ पांच हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया .

cradmin

Leave a Comment