
धरमपुर और कपराडा में दोनों बीजेपी उम्मीदवारों के वोट शेयर में कमी आई।

वलसाड। गुजरात विधानसभा आम चुनाव-2022 का 8 दिसंबर 2022 को घोषित हुए नतीजे में वलसाड जिले की पांच सीटों में सबसे ज्यादा 74.47 फीसदी वोट शेयर पारडी सीट के बीजेपी प्रत्याशी कनुभाई देसाई ने दर्ज किया गया है। पिछले 2017 के चुनाव में भी कनुभाई का वोट शेयर जिले में सबसे ज्यादा 64.23 फीसदी था। फिर इस चुनाव में उनके वोट शेयर में 10.24 फीसदी की सीधी बढ़त हुई है।

2017 के चुनाव में वलसाड सीट पर बीजेपी के भरतभाई पटेल का वोट शेयर 60.49 फीसदी था, जो 2022 के नतीजे में 12.43 फीसदी बढ़कर 72.92 फीसदी हो गया है।

जबकि धरमपुर में बीजेपी के अरविंद पटेल का वोट शेयर 2017 में 53.53 फीसदी था, जो 2022 में 11.29 फीसदी घटकर 42.24 फीसदी रह गया है।

उमरगाम के रमनलाल पाटकर का वोट शेयर 2017 में 60.87 फीसदी था, जो 2022 में 3.71 फीसदी बढ़कर 64.58 फीसदी हो गया है।

वहीं कपराडा के जीतूभाई चौधरी जब 2017 के चुनाव में कांग्रेस में थे, तब उन्होंने 170 वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी, उनका वोट शेयर 47.59 प्रतिशत था। बाद में बीजेपी में शामिल होने के बाद 2020 के उपचुनाव में जीतूभाई चौधरी ने अपने प्रतिद्वंदी को 47066 वोटों से मात दी थी, और उनका वोट शेयर बढ़कर 60.43 प्रतिशत हो गया था। जबकि 2022 के चुनाव में उनका वोट शेयर 16.97 फीसदी घटकर 43.46 फीसदी रह गया है।

इस तरह तरह से देखा जाए तो जिले की पांच सीटों में से वलसाड, पारडी और उमरगाम में बीजेपी उम्मीदवारों के वोट शेयर में इजाफा हुआ है। जबकि धरमपुर और कपराडा सीटों पर आदिवासी मतदाताओं का वर्चस्व होने की वजह से 2022 के विधानसभा चुनाव में धरमपुर की सीट पर आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और एक निर्दलीय उम्मीदवार के बीच मतों के विभाजन से बीजेपी प्रत्याशी का वोट शेयर प्रभावित हुआ। वहीं कपराडा में भी कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की वजह से बीजेपी प्रत्याशी का वोट शेयर घटा है।