Star Media News
Breaking News
News

वलसाड शहर में कल से संपूर्ण रूप से रविवारीय बाजार बंद, वलसाड नगरपालिका ने लिया निर्णय। 

 वलसाड। वलसाड के स्टेडियम रोड पर वर्षों से लगने वाली रविवारीय बाजार पालिका द्वारा बंद करने का निर्णय लिया गया है। वर्षों से लगने वाली यह रविवारीय बाजार गरीब व मध्यम वर्ग के लोगों के लिए आशिर्वाद के रूप में मानी जाती है, जो वलसाड शहर के स्टेडियम रोड, एसटी डीपो के सामने बेचर रोड, सब्जी मार्केट, भीड़भंजन महादेव मंदिर रोड, आजाद चौक, गांधी लाइब्रेरी के पास तथा शहर के अन्य रास्तों पर रविवारी बाजार लगती है। वलसाड के इस रविवारीय हाट बाजार में दहाडो, उमरगांव, वापी, बोइसर, पालघर महाराष्ट्र सहित गणदेवी, बिलीमोरा, चीखली सहित अन्य क्षेत्र से छोटे व्यापारी यहां आकर अपने सामान बेचते थे। जिसके कारण वलसाड शहर के दुकानदारों द्वारा नगरपालिका को लाखों रूपया टैक्स भरने के बाद उन्हें नुकसान उठाना पड़ रहा था और सभी दुकानदारों ने नगरपालिका को बार बार शिकायत कर रहे थे। इसके अलावा वलसाड शहर में दिनों दिन ट्राफिक की समस्या बढ़ती जा रही थी।
इन सभी समस्याओं से निजात पाने के लिए वलसाड शहर के दुकानदारों व व्यापारियों ने लिखित शिकायत वलसाड जिला कलेक्टर व नगरपालिका की थी। पिछले तीन रविवार को रविवारीय बाजार बंद रखने के बाद गत रविवार को चालू रखा गया था। परंतु जब रविवारीय बाजार बंद करने के लिए वलसाड नगरपालिका के एक्रोचमेंट इंस्पेक्टर महेश चौहाण तथा उनकी टीम पहुंची तो छोटे व्यापारियों के साथ कहा-सुनी हो गई थी और यह कहा-सुनी झगड़े का रूप धारण कर लिया था। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए वलसाड सिटी पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मामला शांत कराया। अब आज से वलसाड नगरपालिका द्वारा रविवार को लगने वाली रविवारीय बाजार संपूर्ण रूप से बंद करने का निर्णय लिया गया है। जिसके कारण छोटे व्यापारियों में अब रोजी-रोटी को लेकर चिंता सता रही है।

Related posts

जय मां वैष्णो देवी समिति द्वारा माता की चौकी का आयोजन,

starmedia news

भागवत कथा में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर झूमे श्रोतागण,

cradmin

मीरा भायंदर को लव जिहाद और लैंड जिहाद मुक्त बनाने के लिए 12 मार्च को हिंदू जन आक्रोश मोर्चा

starmedia news

Leave a Comment