
मुंबई। कुर्ला पश्चिम संत गाडगे महाराज छात्रावास में अथक सेवा संघ ने छात्रों को टी शर्ट और टाउजर बांटे। इस अवसर पर कुर्ला थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रवींद्र होवाले, मुंबई भाजपा प्रवक्ता उदय प्रताप सिंह, अथक सेवा संघ के अध्यक्ष अनिल गलगली, छात्रावास के निदेशक भाऊ चौधरी, उप निदेशक प्रकाश चौधरी, चेतन कोरगांवकर, संदीप येजरे, देवेंद्र कारले मौजूद थे.