8.3 C
New York
Thursday, Apr 18, 2024
Star Media News
Breaking News
Newsमहाराष्ट्र

माध्यम फॉउंडेशन एवं शब्द फॉउंडेशन द्वारा “अभिव्यक्ति” का भव्य आयोजन 

स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो,
मुंबई।  विल्सन महाविद्यालय में 10 दिसंबर को “माध्यम फॉउंडेशन”  एवं “शब्द फॉउंडेशन” के संयुक्त तत्वावधान में “अभिव्यक्ति” का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ. सत्यवती चौबे ने कार्यक्रम उद्देश्य उल्लेखित किया तत्पश्चात विशिष्ट अतिथि, सुप्रसिद्ध बाँसुरी वादिका, मिस टीन इण्डिया -2021 और यूथ अइकॉन सुश्री पलक जैन ने अपनी बाँसुरी की मनमोहक तान से सबका मन मोह लिया।  कार्यक्रम में विविध प्रतियोगिताओं में सफल विद्यार्थियों को उप-प्राचार्या विनिता मैथ्यू और श्रीमती अजीता कुमार और माध्यम फाउंडेशन की ट्रस्टी सुश्री मानसी डोडिया द्वारा प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इसके उपरांत काव्य कलश के रूप में उपस्थित गीतकारा व कवयित्री  डॉ मृदुल महक, गीतकार  रासबिहारी पाण्डेय, शायर संतोष सिंह, कवि बसंत आर्य, कवि  राजेश ऋतुपर्ण और एड राजीव मिश्र की प्रस्तुति से पूरा सभागार तालियों से गूँज उठा। इस अवसर पर कवयित्री एवं केंद्रीय प्रोद्योगिकी संस्थान, पवई केंद्रीय विद्यालय की शिक्षिका डॉ वर्षा महेश, सुप्रसिद्ध सेक्सोफोन प्लेयर सीए श्री सचिन जैन व शिक्षाविद श्रीमती स्मिता जैन जी का विशेष सम्मान किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय की उप-प्राचार्या डॉ. हर्षा बाडकर, कनिष्ठ महाविद्यालय की उपप्राचार्य श्रीमती स्मिता मसीह, पर्यवेक्षक श्री एम. आर.दुबे, हिंदी विभाग प्रभारी डॉ. पूनम पटवा, सुश्री सोनल दुबे , आशीष मिश्र, प्रतीक जोसफ, विवेक त्रिगुणायत , श्रीमती आरती ठाकरे, सुश्री शिरीन ईरानी, एस. आई. ई. एस. कॉलेज से  अंजनी कुमार द्विवेदी  , श्रीमती अदिती पंड्या  एवं पत्रकार रवि यादव  उपस्थिति उल्लेखनीय है। कार्यक्रम का संयोजन कनिष्ठ महाविद्यालय हिन्दी विभाग की प्रभारी प्रा. श्रीमती सुनीता चौहान के द्वारा किया गया तथा संचालन महाविद्यालय के होनहार छात्र मानस तिवारी ने किया जिन्हें कार्यक्रम के अंत में शब्द सारथी के अलंकरण से विभूषित किया गया। कार्यक्रम के अंत में डॉ. सत्यवती चौबे ने सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related posts

अनाथ बच्चों और बुजुर्गों की मदद करके बीजेपी नेता संजय गुप्ता ने मनाया जन्मदिन

starmedia news

उद्धव गुट के विधायकों को अधिवेशन में उपस्थित रहने के लिए एकनाथ शिंदे ने जारी किया व्हिप

starmedia news

बागवानी विभाग के खुले फूल, तने के फूल और कंद के फूलों की खेती में सहायता प्राप्त करने के लिए करें आवेदन

starmedia news

Leave a Comment