
वलसाड। वलसाड जिला के अतुल में उल्हास कप इंटर स्कूल टूर्नामेंट आयोजित किया गया। उल्हास जिमखाना के जनरल सेक्रेटरी जे. डी. पटेल ने बताया कि इस टूर्नामेंट का उद्घाटन कमलभाई देसाई, आर. एम. वी. एम. स्कूल के स्पोर्ट्स टीचर कपिल पटेल, फेलोशिप वापी स्कूल के स्पोर्ट्स टीचर भद्रेस टंडेल, विजय भाई पटेल, मिनेशभाई पटेल, सुनीताबेन पटेल, हार्दिक मिस्त्री, धृव पटेल के शुभ हाथों से किया गया। इस टूर्नामेंट में वलसाड जिले की 15 स्कूलों ने भाग लिया। जिसमें आर. एम. वी. एम. हाई स्कूल वलसाड, फेलोशिप हाईस्कूल वापी, डी. सी. ओ. हाई स्कूल पारडी, सेंट जोसेफ हाईस्कूल वलसाड, एल. एम. शास्त्री स्वामीनारायण स्कूल अब्रामा, आर. जे. जे. हाई स्कूल (गुजराती मीडियम) वलसाड, अतुल विद्यालय अतुल, एम. के. मेहता हाईस्कूल उमरगांव, बाई आवाबाई हाई स्कूल वलसाड, आर. जे. जे. हाई स्कूल, सेंटफ्रांसिस हाई स्कूल चला वापी, कल्याणी हाईस्कूल अतुल, बी. आर. जे. पी. हाई स्कूल पारडी, जय जलाराम हाईस्कूल नारगोल, भास्कर धृति हाईस्कूल पारडी, बी. ए. पी. एस. हाई स्कूल अब्रामा शामिल थीं। टूर्नामेंट के दौरान प्रतिदिन दो मैच (T-20) खेला गया।

जिसमें प्रथम मैंच आर. एम. वी. एम. वलसाड और फेलोशिप वापी के बीच खेला गया, जिसमें आर. एम. वी. एम. हाई स्कूल ने विजय हासिल की। वहीं दूसरा मैच डी. सी. ओ. हाई स्कूल पारडी और सेंट जोसेफ हाईस्कूल वलसाड के बीच खेला गया, जिसमें डी. सी. ओ. हाई स्कूल पारडी ने विजय प्राप्त किया। इस टूर्नामेंट में सहयोग देने वालों में श्री कमलभाई देसाई, मिनेष पटेल, स्पोर्ट्स सेंटर, राजूभाई पटेल वलसाड, निलुभाई पटेल धरमपुर, प्रवीणभाई पटेल (U. S. A.) ,सुंदरभाई पस्तागीया, कमल पटेल राबड़ा, विजयभाई अब्रामा, नरेंद्र भाई जे. टंडेल कोसंबा, इन तमाम स्पांसरों को इस टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए उल्हास जिमखाना के जनरल सेक्रेटरी जेडी पटेल ने आभार व्यक्त किया।