15.8 C
New York
Wednesday, Mar 22, 2023
Star Media News
Breaking News
Awards

डाॅ बिपुल भूषण समेत तमाम दिग्गज, महाराष्ट्र रत्न अवाॅर्ड से सम्मानित

मुंबई। किसी व्यक्ति के साथ किसी भी कीमत पर कोई भेदभाव न हो, समस्या न हो, सब शांति से खुशी- खुशी अपना जीवन जी सकें, इसलिए मानवाधिकारों का निर्माण हुआ। यह बातें भिवंडी के समाजवादी पार्टी के विधायक रईस शेख ने रविंद्र नाट्य मंदिर के आचार्य अत्रे सभागृह में क्राईम प्रिवेंशन एंटी करप्शन कमेटी एवं इंटरनेशनल ह्यूमन राईट्स अंबेस्डर आर्गनाइजेशन के संयुक्त तत्वावधान में आर्गनाइजेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ अफसर चांद कुरैशी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित महाराष्ट्र रत्न – 2022 समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए कही।

उन्होनें कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि मानवाधिकार की रक्षा के क्षेत्र में कार्य करने वाले अति विशिष्ट महानुभावों को सम्मानित किया जा रहा है। रईस शेख ने कहा कि आज देश में अजीब माहौल है। सरकारी एजेंसियों का दुरूपयोग हो रहा है। महिला उत्पीड़न की घटनाओं में इजाफा हो रहा है। बच्चों को शिक्षा, युवाओं को रोजगार से वंचित किया जा रहा है, ऐसे में मानवाधिकार संगठनों की जिम्मेदारी बढ़ गई है। मुझे खुशी है कि इंटरनेशनल ह्यूमन राईट्स अंबेस्डर आर्गनाइजेशन की टीम लोगों को न्याय दिलाने में पूरी ईमानदारी से अपनी भूमिका निभा रही है। उन्होंने कहा कि इस आर्गनाइजेशन को जो भी सहयोग लगेगा, मैं सदैव देने को तैयार हूं।

इस अवसर पर विधायक रईस शेख के हाथों सुप्रसिद्ध कैट्रियक सर्जन डाॅ बिपुल भूषण, फिल्म अभिनेत्री कंचन अवस्थी, आरपीएफ के चर्चगेट ब्रांच के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक प्रवीण कुमार, भायंदर ब्रांच के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मदनलाल कटारिया, वसई ब्रांच के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजीव सिंह सलारिया, विरार ब्रांच के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विनीत कुमार समेत तमाम हस्तियों को महाराष्ट्र रत्न, लंदन बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड, मानद डाॅक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया। इंटरनेशनल ह्यूमन राईट्स अंबेस्डर आर्गनाइजेशन के अंतर्राष्ट्रीय प्रेसीडेंट डाॅ अविनाश साकुंडे ने कहा कि सभी मनुष्य स्वतंत्र, समान और अधिकारों में समान हैं। समानता और गैर-भेदभाव के सिद्धान्त मानवाधिकारों के केंद्र में हैं।

मानवाधिकारों का व्यक्तियों, समूहों द्वारा उल्लंघन भी किया जाता है। इसलिए लोगों को मानवाधिकारों के किसी भी उल्लंघन के खिलाफ विभिन्न माध्यमों से आवाज उठाने की जरूरत है। क्राईम प्रिवेंशन एंटी करप्शन कमेटी के दिल्ली चीफ राजेंद्र मुणोत ने कहा कि देश व दुनिया के सामाजिक व राष्ट्रीय संगठनों को आगे आकर समाज के सभी वर्गों को एक साथ जोड़ने का कार्य करना होगा। जिससे सभी वर्ग समाज व राष्ट्र विकास में अपना योगदान दे सकेंगे। इंटरनेशनल ह्यूमन राईट्स अंबेस्डर आर्गनाइजेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ अफसर चांद कुरैशी ने अपने संबोधन में कहा कि आत्मनिर्भरता, समग्र विकास से ही संभव है, केवल एक या दो क्षेत्रों में अच्छा कार्य करना काफी नहीं होगा, बल्कि सभी क्षेत्रों का विकास होना आवश्यक है, जिसमें विकास के साथ मानवता का भी विकास समग्र रूप से होना चाहिए।

कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी सरेंद्र मोहन राणा, श्रुतिका कडू इंटरनेशनल ह्यूमन राईट्स अंबेस्डर आर्गनाइजेशन के महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष माई सावर्डेकर, वर्ल्ड वाईड ह्यूमन राईट्स ए एफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेंद्र दगडू सकपाल, संगठन के पदाधिकारी सलीम खिचड़ी, अजीज शेख, महाराष्ट्र पीआरओ डाॅ यतिन देवधर, यूथ विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश केलशेकर, फिल्म अभिनेता कामरान राजानी समेत तमाम गणमान्य, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related posts

देवेंद्र खन्ना ने सजाई एवरग्रीन म्यूजिक अवॉर्ड की खूबसूरत सुरीली शाम, संगीत सितारे आए एक साथ।

cradmin

डॉ मंजू लोढ़ा को मिला महाराष्ट्र रत्न पुरस्कार,Dr. Manju Lodha receives Maharashtra Ratna Award

starmedia news

सुप्रसिद्ध उद्योगपति एवं समाजसेवी चिंतन पटेल महाराष्ट्र रत्न पुरस्कार से सम्मानित, Renowned industrialist and philanthropist Chintan Patel honored with Maharashtra Ratna Award

starmedia news

Leave a Comment