15.8 C
New York
Wednesday, Mar 22, 2023
Star Media News
Breaking News
News

 गांधीनगर के कार्यालय में पूजा-अर्चना के बाद कैबिनेट मंत्री कनुभाई देसाई ने पदभार संभाला। 

गुजरात सरकार में नंबर दो पर कैबिनेट मंत्री कनुभाई देसाई! 
कृष्ण मिश्र ” गौतम” 
    वापी। वापी चुनाव में बीजेपी के अप्रत्याशित परिणाम आने के बाद मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल सरकार में वरिष्ठ मंत्रियों में कनुभाई देसाई का कद बढ़ा हुआ दिखाई दे रहा है। इस सरकार में भी कनुभाई देसाई को बतौर कैबिनेट मंत्री जगह मिल चुकी है।  गुजरात सरकार के कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद कैबिनेट मंत्री श्री कनुभाई देसाई ने गांधीनगर सचिवालय में पूजा अर्चना करने के बाद वित्त, ऊर्जा और पेट्रो रसायन मंत्री के रूप में पदभार ग्रहण किया।
इस अवसर पर  मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल भी मौजूद रहे। अभिवादन के साथ श्री कनुभाई देसाई  के परिवार और कार्यालय के सदस्य, नेतागण भी मौजूद रहे। इस शुभ मौके पर देसाई ने सरकार और बीजेपी संगठन द्वारा दिए गए इस सम्मान के लिए आभार व्यक्त किया है और साथ ही गुजरात की जनता के लिए हरसंभव प्रयास करने का वादा किया है।
   बता दें कि कनुभाई देसाई वलसाड जिला के पारडी विधानसभा से लगातार तीसरी बार भारी बहुमत से जितने वाले विधायक है। विकास के प्रणेता और सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के मूल मंत्र के साथ जनता की सेवा करना ही प्राथमिकता है। कनुभाई देसाई वरिष्ठ जनसंघ नेता , शिक्षित , सरल , मिलनसार और मृदुभाषी और स्वच्छ छवि के नेता  हैं। जिनके पास पहुंचना आम जनता के लिए भी सुलभ है।
वलसाड जिला का अपना एक इतिहास रहा है, यहीं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई का जन्मस्थल है। वलसाड जिला के विकास कार्यों को देख कर विरोधी भी उनकी प्रशंसा करते नहीं चूकते। जिले में सिविल अस्पताल, मुख्य मार्गो का सिमेंटीकरण ,फ्लाईओवर पुल , पानी निकासी की समस्या के लिए बजट, नगरपालिका विस्तार में विधायक निधि के सहयोग से भव्य ऑडिटोरियम का निर्माण समेत कई अभूतपूर्व विकास के काम कार्यरत और पूर्ण हुए हैं।
 पिछली सरकार में अपने शानदार प्रदर्शन के कारण  कनुभाई देसाई की लोकप्रियता का ग्राफ बहुत तेज़ी से बढ़ा है। गुजरात में भूपेंद्र पटेल सरकार में बतौर कैबिनेट मंत्री महत्वपूर्ण 3 विभागों का कार्यभार बहुत ही सफलता पूर्वक वहन किया है। एशिया की सबसे बड़ी औद्योगिक नगरी में शुमार वापी के औद्योगिक महासंघ के पदाधिकारी भी रह चुके कनुभाई बखूबी समझते हैं की प्रदेश का विकास आम आदमी के रोजगार पर निर्भर होता है ।
देश और प्रदेश की जीडीपी का सीधा प्रभाव रोजगार से जुड़ा होता है। अपनी दूरदर्शिता का परिचय देते हुए प्रदेश के वित्त , ऊर्जा और पेट्रोलियम मंत्रालय संभालते हुए कनुभाई देसाई ने बहुत ही अच्छे निर्णय लिए हैं। जिसमें वित्त मंत्री रहते 2.46 लाख करोड़ का बेहतरीन बजट आवंटन किया जो की अब तक का सबसे बड़ा बजट है। पेट्रो मंत्रालय संभालतें समय रशिया यूक्रेन युद्ध के समय जिस परिपक्वता का परिचय दे कर राज्य में कोयला और बिजली संकट में उत्कृष्ट कार्य किया है वह काबिले तारीफ है।
ऊर्जा मंत्रालय संभालते हुए राज्य में किसान , शहरी और उद्योगिक विस्तार में अक्षुण्ण बिजली प्रदान कर जनता का दिल जीता है। उनके मंत्री रहते हुए प्रदेश की बिजली उत्पादन इकाइयों को केंद्र सरकार द्वारा कई पुरस्कार प्राप्त हुए। गांव के आम और खास व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं को पहुंचाने के लिए पंचायत तंत्र के लिए वित्त प्रदान किए। नतीजतन हर पंचायत को आधुनिक मॉडल के तहत तैयार किया जा रहा है। गांव के गरीब लोगों के लिए सरकार द्वारा कई योजनाएं उपलब्ध कराई। नतीजतन जनता में सकारात्मक संदेश गया। सभी ने खुले दिल से बीजेपी सरकार को समर्थन दे कर पूर्ण बहुमत वाली सरकार का गठन कराया।
 इस चुनाव में साफ देखने को मिला कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन में भी वलसाड जिले के प्रति काफी सहानुभूति है। वापी में भव्य रोड शो और वलसाड में 2 सभाएं कोई आम बात नहीं हो सकती है। प्रधानमंत्री ने अपना कीमती समय इस जिले को दिया है, जिसका परिणाम आने वाले समय में देखने मिल सकता है। कनुभाई के समर्थक काफी उत्साह में है। सभी ने कैबिनेट में जगह मिलते ही प्रधानमंत्री नरेंद्रभाई मोदी , अमितभाई शाह , जे पी नड्डा, राजनाथ सिंह समेत संगठन के सभी शीर्ष नेताओं के प्रति आभार प्रकट किया है। पिछली सरकार में किए गए कार्यों, अनुभव और काबिलियत के आधार पर समर्थक मान रहे हैं की गुजरात सरकार में नंबर दो पर बन गये हैं कैबिनेट मंत्री कनुभाई देसाई जो गुजरात में विकास को गति प्रदान करने में हर संभव प्रयास करेंगे।

Related posts

प्रभाकर राय संपादित ‘भारतगाथा’ पत्रिका का लोकार्पण सम्पन्न

cradmin

छठ पूजा महापर्व हेतु मीरा भाईऺदर क्षेत्र में सुविधा उपलब्ध कराई जाए– शैलेश पांडे

cradmin

मुंबई महानगरपालिका चुनाव पर भारी पड़ सकता है, उद्धव ठाकरे का ट्रैक रिकॉर्ड

starmedia news

Leave a Comment